Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर घमासान थमता नहीं दिख रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे पर आज दुबई में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक होनी थी जो रद्द कर दी गई. अब इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में फिर से बैठक होगी. चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए इससे पहले भी बोर्ड की वर्चुल मीटिंग हुई थी जो केवल 20 मिनट तक चली थी और तब से लेकर अब तक इस विवाद का कोई हल नहीं निकला है. आईसीसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय शाह आज आईसीसी के बोर्ड मैंबर और चैंपियंस ट्रॉफी के हित धारकों से मिलने के लिए दुबई में थे लेकिन किन्ही कारणों से आज भी बोर्ड की बैठक टाल दी गई.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या है विवाद
जय शाह किया ICC मुख्यालय का दौरान
आईसीसी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद जय शाह ने आज 5 दिसंबर को पहली बार आईसीसी के दुबई स्थित मुख्यालय का दौरा किया और बोर्ड के निदेशकों और कर्मचारियों से मुलाकात की. अपने दौरे को लेकर शाह ने कहा, 'इस यात्रा ने मुझे आईसीसी बोर्ड में मेरे सहयोगियों से जुड़ने का एक अमूल्य अवसर प्रदान किया, जां हमने इस अविश्वसनीय खेल के भविष्य को आकार देने के लिए प्रारंभिक रोडमैप और रणीतियों पर चर्चा की.'
Our newly-elected Chair, Jay Shah paid a visit to the ICC headquarters in Dubai on Thursday.
— Jagan Mohan Rao Arishnapally (@JaganMohanRaoA) December 5, 2024
More here: https://t.co/MSQcAXfbaH pic.twitter.com/CbEzEyJYWf
शाह ने कहा, 'मुझे क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करेन वाली समर्पित आईसीसी टीम से मिलकर बहुत खुशी हुई.' शाह से पहले ग्रेग बार्कले 2020 से आईसीसी के अध्यक्ष पद पर थे.