menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर नहीं थम रहा घमासान, ICC की बैठक फिर से हुई रद्द, भारत-पाकिस्तान झुकने को तैयार नहीं

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर घमासान थमता नहीं दिख रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे पर आज दुबई में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक होनी थी जो रद्द कर दी गई. अब इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में फिर से बैठक होगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 champions Trophy

Champions Trophy 2025:  चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर घमासान थमता नहीं दिख रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे पर आज दुबई में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठक होनी थी जो रद्द कर दी गई. अब इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में फिर से बैठक होगी. चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए इससे पहले भी बोर्ड की वर्चुल मीटिंग हुई थी जो केवल 20 मिनट तक चली थी और तब से लेकर अब तक इस विवाद का कोई हल नहीं निकला है. आईसीसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय शाह आज आईसीसी के बोर्ड मैंबर और चैंपियंस ट्रॉफी के हित धारकों से मिलने के लिए दुबई में थे लेकिन किन्ही कारणों से आज भी बोर्ड की बैठक टाल दी गई.

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या है विवाद

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन मामला ये है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरान करने से इनकार कर चुकी है. पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद हाइब्रिड मॉडल पर इस टूर्नामेंट को कराने पर बात चल रही है लेकिन पाकिस्तान ने इसको लेकर कुछ शर्तें रखी हैं. इसी को लेकर आज आईसीसी की बैठक में बात होनी थी,

जय शाह किया ICC मुख्यालय का दौरान
आईसीसी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद जय शाह ने आज 5 दिसंबर को पहली बार आईसीसी के दुबई स्थित मुख्यालय का दौरा किया और बोर्ड के निदेशकों और कर्मचारियों से मुलाकात की. अपने दौरे को लेकर शाह ने कहा, 'इस यात्रा ने मुझे आईसीसी बोर्ड में मेरे सहयोगियों से जुड़ने का एक अमूल्य अवसर प्रदान किया, जां हमने इस अविश्वसनीय खेल के भविष्य  को आकार देने के लिए प्रारंभिक रोडमैप और रणीतियों पर चर्चा की.'

शाह ने कहा, 'मुझे क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करेन वाली समर्पित आईसीसी टीम से मिलकर बहुत खुशी हुई.' शाह से पहले ग्रेग बार्कले 2020 से आईसीसी के अध्यक्ष पद पर थे.