menu-icon
India Daily

ICC Elite Panel: आईसीसी के एलिट पैनल में 2 भारतीय, इन 9 देशों के अंपायर हैं शामिल, 6 मैच रेफरी भी

ICC Elite Panel: आईसीसी के एलिट पैनल में 9 देशों के अंपायर शामिल हैं. 6 मैच रैफरी को भी एलिट पैनल में जगह दी गई है, लिस्ट में भारत से एक अंपायर और एक मैच रैफरी हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ICC Elite Panel Umpires

ICC Elite Panel: इसी साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारियां तेज हैं. इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ICC 28 मार्च को एलिट पैनल अंपायर्स और मैच रेफरी की ताजा लिस्ट जारी है. इस लिस्ट में क्रिकेट जगत के दिग्गज शामिल हैं. एलिट पैनल में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका से लेकर वेस्टइंडीज तक सभी देशों के पूर्व खिलाड़ियों को जगह दी जाती है.

ICC के एलिट पैन में अंपायर और मैच रेफरी शामिल होते हैं, जो दुनिया भर में टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों में नजर आते हैं. इनका चुनाव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद करती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि किस देश से कौन दिग्गज इस पैनल का हिस्सा है, इसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है. 

आईसीसी एलिट पैनल में शामिल अंपायर्स

  1.  कुमार धर्मसेना (श्रीलंका)

  2. क्रिस गैफनी (न्यूजीलैंड)

  3. माइकल गॉफ (इंग्लैंड)

  4. एड्रियन हॉल्डस्टॉक (साउथ अफ्रीका)

  5. रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड)

  6. रिचर्ज कैटलब्रॉ (इंग्लैंड)

  7. नितिन मेनन (भारत)

  8. एहसान रजा (पाकिस्तान)

  9. पॉल रैफल (ऑस्ट्रेलिया)

  10. शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश)

  11. रॉड टकर (ऑस्ट्रेलिया)

  12. जोएल विल्सन (वेस्ट इंडीज)

आईसीसी एलिट पैनल में शामिल मैच रेफरी

  1. डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया)

  2. जैफ क्रॉ (न्यूजीलैंड)

  3. रंजन मदुगले (श्रीलंका)

  4. एंड्रयू पायक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे)

  5. रिची रिचर्डसन (वेस्ट इंडीज)

  6. जवागल श्रीनाथ (भारत)