Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए साल 2023 बहुत शानदार रहा. पिछले साल उन्होंने बतौर कप्तान और गेंदबाज बढ़िया प्रदर्शन किया. आईसीसी ने उन्हें इस प्रदर्शन का इनाम दिया और 2023 का 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड दे दिया. यह सम्मान पाकर बेहद खुश हैं, उन्होंने एक बड़ी बात कही है. कमिंस ने कहा 'यह एक बड़ा साल रहा है, टीम को बहुत सारी शानदार सफलताएं मिलीं, यह व्यक्तिगत सम्मान पाना बहुत बड़ी बात है, और मैं बहुत चकित हूँ. व्यक्तिगत प्रशंसा के बारे में, यह वहीं पर है.'
पैट कमिंस ने अपने बयान में कहा 'एक टीम के साथी के रूप में ट्रैविस को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और विश्व कप फाइनल जीतते देखा. वह दोनों में मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे. जडेजा और कोहली दोनों सुपर कंसिस्टेंट हैं. वे अपनी टीम को मुसीबत से बाहर निकालने और उसके लिए जीत हासिल करने का एक तरीका ढूंढते हैं, इसलिए उन लोगों के सामने यह अवॉर्ड जीतना वास्तव में विशेष है.
Pat Cummins 👑
— Amجad🍂 (@amjads_ays) January 26, 2024
Of ther year 2023#ICCAwards #patcummnins #ICCAwards2023 pic.twitter.com/YGjq9UwG90
दरअसल, 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर' 2023 की रेस में टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली और आलराउंडर रवींद्र जडेजा समेत ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड भी शामिल थे, इन तीनों दिग्गजों के साथ पैट कमिंस का नॉमिनेट किया गया था, लेकिन आखिर में कमिंस ने बाजी मारी.
साल 2023 में पैट कमिंस ने 11 टेस्ट मैचों में 42 विकेट चटकाए थे. उन्होंने 3 वनडे मेचों में 17 शिकार किए थे. खास बात ये है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में WTC फाइल और विश्व कप 2023 का खिताब जीता है. कमिंस यह अवार्ड हासिल करने वाले पांचवे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन चुके हैं.