WTC 2025-27: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) अप्रैल में होने वाली अपनी बोर्ड बैठक में एक नए बोनस प्वाइंट्स सिस्टम पर विचार कर सकती है. इसका उद्देश्य टेस्ट क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाना है. इस नए सिस्टम में बड़ी जीत को अधिक महत्व दिया जाएगा, खासकर जब टीमें विदेश में जीत दर्ज करती हैं.
वर्तमान में, टेस्ट मैच जीतने वाली टीम को 12 प्वाइंट्स मिलते हैं, चाहे जीत का अंतर कुछ भी हो. अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है तो टीम को 4 या 6 प्वाइंट्स मिलते हैं. लेकिन ICC अब इस सिस्टम में बदलाव करने पर विचार कर रही है. सूत्रों के अनुसार, ICC यह विचार कर रही है कि यदि कोई टीम बड़ी जीत हासिल करती है, जैसे कि 100 रन या एक पारी से जीत, तो उसे अतिरिक्त बोनस प्वाइंट्स मिल सकते हैं.
इस प्रस्ताव को लेकर कई टीमों ने पहले भी अपनी चिंता जाहिर की थी कि बड़ी टीमों के खिलाफ जीत को पर्याप्त महत्व नहीं मिल पाता. एक रिपोर्ट के अनुसार, ICC इस मुद्दे पर लगातार विचार कर रही है. अगर यह बदलाव लागू होता है, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्रतियोगिता और भी दिलचस्प हो सकती है. ICC यह भी सोच रही है कि अगर कोई टीम विदेश में जीत हासिल करती है, तो उसे अतिरिक्त अंक मिल सकते हैं.
इसके अलावा, ICC बोर्ड की बैठक में टेस्ट क्रिकेट के लिए दो-टियर सिस्टम पर भी चर्चा हो सकती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस सिस्टम का समर्थन कर रहा है, लेकिन इस पर और भी गहन चर्चा की जरूरत है. एक खिलाड़ी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, "इससे कुछ टीमों को नियमित रूप से मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिलेगा. इसलिए, इसे लागू करने से पहले सावधानी से विचार किया जाना चाहिए."
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो इसका चौथा संस्करण भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से शुरु होगा. दोनों टीमें जून में इसके लिए आमने-सामने आने वाली हैं. पहला मुकाबला 20 जून को खेला जाना है.