menu-icon
India Daily

ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद पापा रोहित को समायरा ने लगाया गले, देखें पत्नी रितिका का रिएक्शन

ICC Champions Trophy: रविवार को दुबई में फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद, रोहित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Rohit Sharma Daughter Samaira
Courtesy: Twitter

Rohit Sharma Daughter Samaira: भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज जो अपनी शानदार बल्लेबाजी से दुनिया भर के नए गेंदबाजों को डरा देते हैं और अपने परिवार के साथ एक बिल्कुल अलग व्यक्ति बन जाते हैं. परिवार के साथ वे हमेशा मुस्कुराते रहते हैं. रविवार को दुबई में फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद, रोहित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. 

रितिका और समायरा IND VS NZ फाइनल देखने और टीम इंडिया को स्पोर्ट करने के लिए दुबई गई थीं. भारतीय टीम जीतने के बाद रोहित की बेटी इतनी खुश हुई की उसने अपने पिता को गले लगा लिया और उन्हें जाने नहीं दिया. वहीं, रितिका की हंसी नहीं रुक रही थी.  इसके बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस मेडल, ट्रॉफी और मशहूर सफेद जैकेट प्राप्त करने के बाद फिर अपनी पत्नी रितिका के पास गले मिलने गए. 

रोहित शर्मा ने 76 रन की खेली पारी

रोहित ने एक शक्तिशाली स्पिन गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ 76 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. मैच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, 'यह बहुत अच्छा है. हमने टूर्नामेंट में कुछ अच्छा क्रिकेट खेला. हमारे पक्ष में परिणाम प्राप्त करना एक शानदार एहसास है.'

विराट कोहली ने क्या कहा?

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा, 'यह शानदार रहा, हम ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे. कई बेहतरीन युवाओं के साथ खेलना शानदार रहा. वे आगे बढ़ रहे हैं और इंडिया को सही डायरेक्शन में ले जा रहे हैं. जब आप जाते हैं, तो आप सही स्थिति में जाना चाहते हैं. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और राहुल ने कई प्रभावशाली पारियां खेली हैं/ टीम अच्छे हाथों में है.'

विराट कोहली और रोहित दोनों ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भारत की 3-1 की टेस्ट हार में खराब फॉर्म दिखाया था और यह जोड़ी अपने वनडे संन्यास की अटकलों के साथ टूर्नामेंट में उतरी थी. दुबई की सुस्त पिच पर स्पिन की जंग में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने रोहित और श्रेयस अय्यर (48 रन) को पवेलियन लौटाकर भारत को 203-5 के स्कोर पर मुश्किल में डाल दिया. लेकिन राहुल ने धैर्य बनाए रखा और हार्दिक पांड्या (18) और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई.