menu-icon
India Daily

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम नहीं खेलेगी अभ्यास मैच, BCCI ने इस वजह से लिया फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम किसी भी अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लेगी. यह फैसला बीसीसीआई ने 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद लिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
ICC Champions Trophy 2025
Courtesy: X

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम किसी भी अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लेगी. यह फैसला बीसीसीआई ने 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद लिया है. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अभ्यास से कहीं अधिक महत्वपूर्ण साबित हुई है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतरीन लय और आत्मविश्वास मिला है. 

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऐलान किया की पाक टीम बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. ये अभ्यास मैच 14 फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित किए जो 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले की तैयारी के रूप में देखे जा रहे हैं. 

भारतीय टीम के मैच दुबई में होंगे

भारतीय टीम अपने सभी चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई के लिए रवाना होगी. यदि भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो वह भी दुबई में ही खेला जाएगा. इस बीच, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें 14 फरवरी और 17 फरवरी को अपने अभ्यास मैच खेलेगी. 

अन्य टीमों की तैयारियां

अफगानिस्तान की टीम 16 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की मुख्य टीमें पहले से ही त्रिकोणीय सीरीज में व्यस्त हैं, इसलिए वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वार्म-अप मैचों में भाग नहीं लेंगी।

अभ्यास मैचों का पूरा कार्यक्रम

14 फरवरी: पाकिस्तान शाहीन बनाम अफगानिस्तान, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
16 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, नेशनल स्टेडियम, कराची
17 फरवरी: पाकिस्तान शाहीन बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
17 फरवरी: पाकिस्तान शाहीन बनाम बांग्लादेश, आईसीसी क्रिकेट अकादमी, दुबई

पाकिस्तान टीम की कप्तानी

शादाब खान 14 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान शाहीन की कप्तानी करेंगे. मोहम्मद हुरैरा 17 फरवरी को कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुआई करेंगे. मोहम्मद हारिस दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान की भूमिका निभाएंगे.

भारतीय टीम की रणनीति 

बीसीसीआई के इस फैसले के बाद यह स्पष्ट है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरी हुई है और उन्हें किसी अतिरिक्त अभ्यास मैच की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी लय को बनाए रखा है, जो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में एक मजबूत दावेदार बनाता है.

सम्बंधित खबर