Champions Trophy 2025

ICC Champion Trophy: भारत के ट्रॉफी जीतने पर Memes के साथ फैंस ने मनाया जश्न, शमा मोहम्मद की जमकर खींची टांग; Photo और Video वायरल

भारत की जीत ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी, जिसमें कई लोगों ने रोहित शर्मा को 'मोटा' और 'अनफिट' कहने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद का मजाक उड़ाया.

Twitter

ICC Champion Trophy 2025: भारत ने रविवार के दिन न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 76 रन की पारी और उनकी 100 रन की साझेदारी की बदौलत टीम ने 6 गेंद शेष रहते 251 ओवर का लक्ष्य हासिल कर लिया.

टीम इंडिया मैच तब जीती जब रवींद्र जडेजा ने  विलियम ओ'रूर्के की गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद पूरे भारत में आतिशबाजी होने लगी और टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कीवी टीम को हराकर शानदार जीत का जश्न मनाने उतरी.  जीत के बाद रविन्द्र जडेजा और हर्षित राणा गंगनम स्टाइल डांस करते हुए दिखाई दिए. वहीं, रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खुशी से डांडिया' खेलते हुए स्पॉट हुए. 

श्रेयस अय्यर (48) और अक्षर पटेल (29) ने पारी को संभाला केएल राहुल (34) और हार्दिक पांड्या (18) ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप फाइनल के दर्द को कम करने में मदद की. यह भारत का तीसरा ICC चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है. भारत ने 2002 में फाइनल बारिश के कारण श्रीलंका के साथ प्रतिष्ठित ट्रॉफी साझा की थी, जबकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 2013 में ट्रॉफी जीती थी.