नई दिल्ली: क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होने में अब कुछ ही हफ्तों का समय रह गया है जिससे पहले आईसीसी और बीसीसीआई ने मास्टरकार्ड उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है. आईसीसी ने बताया है कि सभी मास्टरकार्ड उपभोक्ताओं को आम जनता से पहले 24 घंटे का एक एक्सक्लूसिव विंडो दिया जाएगा जिसमें वो इस वैश्विक टूर्नामेंट की टिकट खरीद सकते हैं. आम जनता के लिए 25 अगस्त से टिकटों की बिक्री शुरू होनी है लेकिन मास्टरकार्ड उपभोक्ताओं को यह मौका 24 अगस्त शाम 6 बजे से ही मिल जाएगा.
BookMyShow से कर सकते हैं टिकटों की बुकिंग
बीसीसीआई और आईसीसी ने BookMyShow को विश्वकप 2023 का आधिकारिक टिकट पार्टनर घोषित कर दिया है. विश्वकप 2023 के वार्म-अप मैचों का आगाज 29 सितंबर से होगा तो वहीं पर लीग स्टेज के मैचों की शुरुआत 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगा. पहले मैच में पिछले एडिशन के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के दौरान भारत के 12 शहरों में कुल 58 मैच खेले जाएंगे जिसमें 10 वार्म-अप मैच भी शामिल है.
विश्व कप 2023 टिकट बिक्री:
अब जब विश्वकप के शेड्यूल को लेकर सारी मुश्किलें खत्म हो गई हैं तो आईसीसी और बीसीसीआई ने अपने पार्टनर मास्टरकार्ड को अपने ग्राहकों के लिए एक खास विंडो उपलब्ध करा दी है. इस कैंपेन के तहत मास्टरकार्ड के उपभोक्ताओं के पास टिकट खरीदने के लिए 24 घंटे का समय होगा.
आईसीसी के इवेंट आयोजन प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा,'आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को लुभाने के लिए तैयार है. यह विश्व के कोने-कोने से फैन्स को आकर्षित करेगा. हमें खुशी है कि टिकटों की बिक्री शुरू होने जा रही है और इन्हें आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है. सभी के लिए उपयुक्त कीमतों के साथ, हम फैन्स को अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट विश्वकप का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.'
मास्टरकार्ड इस्तेमाल करने वाले फैन्स के लिए विश्व कप 2023 टिकट खरीदने की तारीख:
24 अगस्त शाम 6 बजे IST से: मास्टरकार्ड प्री-सेल - वार्म-अप गेम्स को छोड़कर सभी गैर-भारतीय इवेंट मैच
29 अगस्त शाम 6 बजे IST से: मास्टरकार्ड प्री-सेल - अभ्यास खेलों को छोड़कर सभी भारतीय मैच
14 सितंबर शाम 6 बजे IST से: मास्टरकार्ड प्री-सेल - सेमी फाइनल और फाइनल
सामान्य जनता के लिए विश्वकप टिकट खरीदने की तारीख का शेड्यूल
25 अगस्त रात 8 बजे IST से: गैर-भारतीय वार्म-अप मैच और सभी गैर-भारतीय इवेंट मैच
30 अगस्त रात 8 बजे IST से: भारत के मैच गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में
31 अगस्त रात 8 बजे IST से: भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे में
1 सितंबर रात 8 बजे IST से: भारत के मैच धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में
2 सितंबर रात 8 बजे IST से: भारत के मैच बेंगलुरु और कोलकाता में
3 सितंबर रात 8 बजे IST से: भारत का मैच अहमदाबाद में
15 सितंबर रात 8 बजे IST से: सेमी फाइनल और फाइनल
इसे भी पढ़ें- ASIA CUP 2023: तैयारियों का जायजा लेने के लिए होगा फिटनेस टेस्ट, रोहित-कोहली समेत सभी को करना होगा पास वरना...