आयरलैंड की खिलाड़ी पर ICC ने की कार्रवाई, क्रिकेट खेलने पर लगाया बैन

Aimee Maguire: आयरलैंड की युवा बाएं हाथ की स्पिनर एमी मैगुइर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

Social Media

Aimee Maguire suspended from international cricket for illegal bowling action: आयरलैंड की युवा बाएं हाथ की स्पिनर एमी मैगुइर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उनकी गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार देते हुए यह फैसला लिया.  

भारत के खिलाफ मैच के दौरान उठे सवाल

एमी मैगुइर को भारत के खिलाफ 10 जनवरी को राजकोट में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था. उस मुकाबले में उन्होंने आठ ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे. मैच अधिकारियों ने उनकी गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाए, जिसके बाद उनकी जांच की गई.  

जांच में साबित हुआ अवैध एक्शन

21 जनवरी को यूनाइटेड किंगडम के लफबरो में स्थित आईसीसी से मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में उनकी गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई. इस जांच में यह पाया गया कि उनके हाथ का घुटाव (एल्बो एक्सटेंशन) 15 डिग्री की तय सीमा से अधिक है, जो कि आईसीसी के नियमों के अनुसार अवैध माना जाता है.  

बैन हटाने के लिए दोबारा होगी जांच

आईसीसी के नियम 6.1 के अनुसार, एमी मैगुइर पर तब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने का प्रतिबंध रहेगा जब तक कि वे अपने एक्शन को सुधारकर पुनः जांच में सफल नहीं हो जातीं.  

आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड का समर्थन

बैन लगने के बाद आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एमी मैगुइर का समर्थन किया. हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर ग्रेम वेस्ट ने कहा, "टीम का हर सदस्य एमी के साथ खड़ा है. हमें पूरा भरोसा है कि वह एक मजबूत गेंदबाज के रूप में वापसी करेंगी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ेंगी."

क्या होगी उनके लिए आगे की राह

अब एमी को अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार करना होगा और दोबारा जांच में पास होना होगा. यदि वह अपने एक्शन को वैध साबित कर पाती हैं, तो वह फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकेंगी.