Virat Kohli ICC Awards Tally: विराट कोहली...जैसा नाम वैसा काम...कोहली ने अपने नाम के अनुसार क्रिकेट जगत में विराट रिकॉर्ड बनाए हैं. इस दौर के वह महान बल्लेबाज हैं. विराट जब भी मैदान पर होते हैं तो विरोधियों के दिल और दिमाग में खौफ रहता है. खौफ इसलिए कि यह बल्लेबाज अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखता है. आईसीसी ने 25 जनवरी को उन्हें 2023 का 'आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का खिताब दिया है. 35 साल की उम्र में यह चौथी बार है जब कोहली ने इस अवॉर्ड पर कब्जा जमाया. खास बात ये है कि कोहली के खाते में अब तक कुल 10 बड़े अवॉर्ड हो चुके हैं.
विराट कोहली के पास 5 बीसीसीआई अवॉर्ड, 3 आईसीसी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड और 12 आईसीसी प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड भी हैं. वनडे में कोहली ने सबसे ज्यादा आईसीसी अवॉर्ड्स जीता है. उन्होंने 2012, 2017, 2018 और 2023 में यह अवॉर्ड जीता है. आइए कोहली के ICC अवॉर्ड की लिस्ट पर नजर डाल लेते हैं.
1. 2012: आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2. 2017: आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
3. 2017: आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर
4. 2018: आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
5. 2018: आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
6. 2018: आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर
7. 2019: आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट
8. 2020: दशक का ICC वनडे क्रिकेटर
9. 2020: दशक का आईसीसी क्रिकेटर
10. 2023: आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
टेस्ट- 113 मैचों में 8848 रन, 7 दोरे शतक, 29 शतक और 30 फिफ्टी
वनडे- 292 मैचों में 13848 रन, 50 शतक और 72 फिफ्टी
टी20- 117 मैचों में 4037 रन, 1 शतक और 37 फिफ्टी