Champions Trophy 2025

अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार बल्लेबाजी की और इसी के साथ उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किए. इस खिलाड़ी ने अपनी एक पारी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है.

Social Media

Ibrahim Zadran: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आठवें मैच में अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में अफगानी टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद उनके बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया और अफगानी टीम ने 325 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है.

इस मुकबाले में अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार बल्लेबाजी की और इसी के साथ उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किए. इस खिलाड़ी ने अपनी एक पारी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 177 रन बनाए और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया.

अफगानिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

जादरान ने इस मुकाबले में शतक लगाने के साथ ही इतिहास रच दिया है. वे अब अफगानिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि अफगान टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के इतिहास में खेल रही है और इस मौके पर दूसरे मुकाबले में ही इस खिलाड़ी ने शतक ठोक दिया है. इससे पहले वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास कारनामा नहीं कर सके थे. 

एशिया के पहले बल्लेबाज

जादरान एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया है. उनसे पहले ये कारनामा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका था. हालांकि, अब वे इस रिकॉर्ड बुक में 177 रनों की पारी के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

बेन डकेट का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

जादरान ने अपनी इस पारी के साथ इंग्लैंड के बेन डकेट का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. दरअसल, इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 165 रनों की पारी खेली थी लेकिन अब उनका रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है.