menu-icon
India Daily

'हर खिलाड़ी की जगह मैं ही थोड़े खेल लूंगा...', T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान तो भड़क उठे बाबर आजम

Babar Azam: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम इस वर्ल्ड कप में अच्छे खिलाड़ियों और अच्छे अनुभव के बावजूद अच्छा नहीं खेल पाई. उन्होंने यह भी कह दिया है कि हार या जीत की जिम्मेदारी किसी एक खिलाड़ी की नहीं है. खुद पर उठते सवालों के बारे में बाबर ने यह भी कहा कि वह सभी 11 खिलाड़ियों की जगह पर नहीं खेल सकते, सबकी अपनी-अपनी भूमिका है और वह सब लोग सही से नहीं निभा पाए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Babar Azam
Courtesy: Social Media

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और अमेरिका की टीम से हार जाने के चलते पाकिस्तानी टीम सुपर 8 तक भी नहीं पहुंच सकी. खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तानी टीम की खूब आलोचना हो रही है. कप्तान बाबर आजम पर भी जमकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इससे पहले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. अब अपनी आलोचनों पर बाबर आजम ने खुद का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान लौटने के बाद वह कप्तानी को लेकर सोचेंगे. बाबर ने यह भी कहा कि उन्हें कप्तानी दी गई थी. उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों को लेकर भी इशारों ही इशारों में सवाल खड़े किए. बाबर ने कहा कि कोई एक खिलाड़ी सबकी जगह नहीं खेल सकता.

आयरलैंड के खिलाफ बड़ी मुश्किल से मैच जीतने के बाद बाबर आजम ने कहा, 'साल 2023 में जब मैंने कप्तानी छोड़ी तो मैंने सोचा था कि मुझे अब यह काम नहीं करना चाहिए. इसी के बाद मैंने इस्तीफा दिया था लेकिन उन्होंने फिर मुझे कप्तान बना दिया. यह पीसीबी का फैसला था. अगर मुझे कप्तानी छोड़नी होगी तो मैं सार्वजनिक तौर पर ऐलान करूंगा. मुझे कुछ छिपाना नहीं है. अभी के लिए मैंने इसके बारे में कुछ नहीं सोचा है. यह पीसीबी का फैसला होगा.'

'सभी 15 खिलाड़ियों की जिम्मेदारी'

बाबर आजम ने लगातार खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कोई एक खिलाड़ी जिम्मेदार नहीं होता, पूरी टीम मिलकर अच्छा नहीं खेल रही इसलिए हार मिली. उन्होंने कहा, 'हम एक टीम के तौर पर जीतते या हारते हैं. आपका इशारा है कि सिर्फ कप्तान की वजह से हारे लेकिन मैं हर किसी की जगह पर तो नहीं खेल सकता. 11 खिलाड़ी हैं और हर किसी की अपनी भूमिका है. इसीलिए वे यहां तक वर्ल्ड कप खेलने आए हैं. मेरा मानना है कि हमने एक टीम की तरह अच्छा नहीं खेला. हमें इसे स्वीकार करना होगा.'

पाकिस्तान की हार के बारे में बाबर आजम ने कहा, 'हम स्वीकार करते हैं कि हम उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाए. जैसी हमारी टीम थी, जैसा हमारा अनुभव है, हम उसके मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. कमी हम सभी 15 लोगों की है. हम बैठेंगे और इसकी समीक्षा करेंगे. कप्तान के तौर पर मेरा का फैसला लेने वाले लोगों को अपना फीडबैक देने का है.'

बता दें कि भारत और अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तान ने कनाडा और आयरलैंड को हराया जरूर लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इस ग्रुप से भारत और अमेरिकी की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर लिया.