'मैं दो बच्चों का बाप हूं, मेरे पास भी दिमाग...,' संन्यास के सवाल पर बुरी तरह से झन्ना गए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने संन्यास लेने पर जवाब देते हुए कहा कि वे दो बच्चे के बाप हैं और उनके पास भी थोड़ा दिमाग है. मैं सिर्फ इस टेस्ट मैच से बाहर बैठा हूं अभी संन्यास का कोई भी विचार नहीं है.
ऑस्ट्रिलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप कर दिया गया. रोहित को उनके कराब फॉर्म को देखते हुए अंतिम मुकाबले से मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ऐसे में इसके बाद मीडिया में लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रोहित अब टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
हालांकि, अब खुद रोहित ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और उनके संन्यास की बात करने वालों को करारा जवाब दिया है. रोहित का कहना है कि बाहर बैठे हुए लोग उनके संन्यास का फैसला नहीं कर सकेत हैं. शर्मा को पता है कि उन्हें कब क्या करना है.
संन्यास पर रोहित शर्मा ने अपने अंदाज में दिया जवाब
दरअसल, सिडनी में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच में रोहित ने खुद को बाहर रखा क्योंकि उनका बल्ला नहीं चल रहा था. ऐसे में पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन के लंच ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा ने ब्रॉडकॉस्टर को इंटरव्यू दिया. इसी दौरान रोहित ने अपने अंदाज में जवाब दिया.
रोहित ने बात करते हुए कहा कि "बाहर बैठे हुए लोग लैपटॉप और लेकर मेरे संन्यास का फैसला नहीं कर सकते हैं. वे ये निर्णय नहीं लेंगें कि मुझे कब रिटायर होना चाहिए. मैं भी एक अनुभवी आदमी हूं, दो बच्चों का बाप हूं और मेरे पास भी थोड़ा सा दिमाग है."
मेरा फॉर्म खराब था इस वजह से खुद को बाहर रखा: रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान ने खुद को ड्रॉप किए जाने पर बात करते हुए कहा कि "मैंने पद छोड़ दिया है और मैं बस यही मैं कहूंगा. कोच और सेलेक्टर के साथ मेरी बातचीत बहुत सरल और आसान थी. मैं बल्ले से रन नहीं बना पा रहा था. मैं फॉर्म में नहीं हूं. यह एक महत्वपूर्ण मैच है, हमें जीत की जरूरत थी. हम कई खराब फॉर्म वाले खिलाड़ियों को मैदान पर नहीं उतार सकते. उन्होंने मेरे फैसले का समर्थन किया, जिसे स्वीकार करना मेरे लिए मुश्किल भी थोड़ा मुश्किल था. इस मामले पर मैं काफी समय से विचार कर रहा था और रन बना पा रहा था, इसी वजह से मैच से हटने का फैसला किया."
Also Read
- IND vs AUS: सिडनी में बुरी तरह से फ्लॉप हुए विराट कोहली, अपनी गलतियों से बाज नहीं आ रहे हैं पूर्व भारतीय कप्तान
- Video: 4,4,4,0,4...यश्सवी जायसवाल ने पहले ओवर में कूटे 16 रन, कांप गया कंगारू गेंदबाज
- हवा में उड़कर यशस्वी जायसवाल ने लपका हैरान करने वाला कैच, रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें वीडियो