menu-icon
India Daily

'तुम सबके लिए मैं अकेला ही काफी हूं...' जब वीरू ने वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर को निशाने पर लिया

भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का सामना एक बार फिर वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर की पाकिस्तानी तिकड़ी से होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 Virender Sehwag

नई दिल्ली: भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का सामना एक बार फिर वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर की पाकिस्तानी तिकड़ी से होगा. इस बार मुकाबला कमेंट्री बॉक्स में होगा. सभी ILT20 के आगामी सीजन के लिए विशेषज्ञ पैनल का हिस्सा हैं. ILT20 आयोजकों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से अपने स्टार-स्टडेड कमेंट्री पैनल का खुलासा किया. पाकिस्तान की पूर्व तेज़ गेंदबाज़ी तिकड़ी के अलावा, भारत के पूर्व ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह भी पैनल का हिस्सा हैं.

'डरो मत वीरू'

क्लिप में पाकिस्तानी तिकड़ी और सहवाग को मजाक करते हुए दिखाया गया है. अख्तर वीडियो में मजाक करते हुए दिख रहे हैं. अख्तर ने कहा, डरो मत वीरू. पिछली बार जब हम तीनों (वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर) खेल रहे थे तो आप मैदान पर अपना चश्मा साफ कर रहे थे.' इस पर सलामी बल्लेबाजजवाब दिया: "मैं अब कॉन्टैक्ट लेंस पहनता हूं... आपके खूबसूरत चेहरे को देखने के लिए."

 

बाद में जब यह पता चला कि हरभजन भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे, तो सहवाग ने टिप्पणी की: “क्या इस कमेंट्री पैनल में केवल गेंदबाजों को ही अनुमति है? कोई चिंता नहीं, तुम सबके लिए मैं अकेला ही काफी हूं.”

कमेंट्री पैनल में कौन-कौन?

लीग के कमेंट्री पैनल में सबा करीम, रोहन गावस्कर, एलन विल्किंस, साइमन डूल, डेरेन गंगा जैसे पूर्व क्रिकेटरों के अलावा भारत के पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा के साथ रीमा मल्होत्रा और नताली जर्मनोस भी शामिल होंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जनवरी को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में गत चैंपियन गल्फ जाइंट्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच मुकाबले से होगी.

कौन खेलेगा?

डेविड वार्नर, शाहीन शाह अफरीदी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, अंबाती रायुडू, कोरी एंडरसन, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, दासुन शनाका, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सैम बिलिंग्स, डेविड विली, एलेक्स हेल्स, टॉम कुरेन, रोवमैन पॉवेल जैसे खिलाड़ी , शिमरोन हेटमायर, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स और मार्टिन गुप्टिल इंटरनेशनल लीग टी20 के सीजन 2 में खेलने वाले हैं.