आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स ने अपनी शानदार फील्डिंग से दिल जीता है. उन्होंने टूर्नामेंट में कई कमाल के कैच पकड़े. खास बात यह रही कि ये तीनों ही कैच एक हाथ से पकड़े गए, जिनमें उन्होंने मोहम्मद रिज़वान, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया.
फिलिप्स के इन अविश्वसनीय फील्डिंग प्रयासों ने क्रिकेट प्रेमियों को दक्षिण अफ्रीका के महान फील्डर जोंटी रोड्स की याद दिला दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फैंस ने उनकी तुलना जोंटी रोड्स से करना शुरू कर दिया. एक प्रशंसक ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ग्लेन फिलिप्स मौजूदा पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं.
Don’t be sorry, I agree https://t.co/blN2eYm690
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) March 10, 2025
जोंटी रोड्स का रिएक्शन
इस पोस्ट पर जोंटी रोड्स ने रिएक्शन दिया. उन्होंने इस बात से सहमति जताई कि फिलिप्स मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक हैं. रोड्स, जो अपने समय में अपनी असाधारण फुर्ती और बिजली जैसी गति के लिए प्रसिद्ध थे, फिलिप्स के प्रदर्शन से प्रभावित नजर आए.
कंप्लीट क्रिकेटर हैं फिलिप्स
फिलिप्स के इन शानदार कैचों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस उनकी एथलेटिक क्षमता और तेजी की जमकर सराहना कर रहे हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड के लिए न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, बल्कि उनकी फील्डिंग भी विपक्षी टीमों के लिए चुनौती साबित हो रही है.