'पति दीपक हुड्डा को पसंद हैं लड़के', इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने किया सनसनीखेज खुलासा
Saweety Boora: भारत की इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनके पति मारपीट करते थे और उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इसके अलावा उन्होंने और भी कई आरोप लगाए हैं और उस वीडियो की सच्चाई बताई है, जिसमें वे थाने में अपने पति को मारते हुए दिखाई दे रही हैं.

Saweety Boora: भारत की इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनके पति मारपीट करते थे और उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इसके अलावा उन्होंने और भी कई आरोप लगाए हैं और उस वीडियो की सच्चाई बताई है, जिसमें वे थाने में अपने पति को मारते हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने इस बार कई खुलासे किए हैं, जो चौंकाने वाले हैं.
बूरा ने अपने पति से तलाक की मांग की है लेकिन उनका कहना है कि दीपक उन्हें तलाक भी देना चाहते हैं. इसके अलावा बॉक्सर ने और भी आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दीपक को लड़कों में इटरेस्ट है और दहेज के नाम पर उनके साथ मारपीट करते थे. बता दें कि इन दिनों बूरा चर्चा का विषय बनी हुई हैं और वो मीडिया के सामने भी रोती हुई दिखाई दी.
स्वीटी ने बताई वायरल वीडियो की सच्चाई
दरअसल, थाने में स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा बैठे हुए थे तभी स्वीटी ने हुड्डा को मारना शुरु कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. ऐसे में बूरा ने बताया है कि ये अधूरा वीडियो है और इससे पहले दीपक ही उनके साथ मारपीट कर रहा था. उनका कहना है कि इस वीडियो का शुरु का और बाद का हिस्सा गायब कर दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया है कि दीपक हुड्डा के साथ हिसार के एसपी भी मिले हुए हैं.
दीपक को लड़कों में दिलचस्पी
स्वीटी ने इसी दौरान एक और खुलासा किया है, जिससे सनसनी मच गई है. उन्होंने अपने पति के ऊपर आरोप लगाया है कि उन्हें लड़कों में दिलचस्पी है और वे जुआ भी खेलते हैं. इसके खिलाफ उनके पास सबूत हैं और वे इन्हें कोर्ट में भी पेश करेंगी. हालांकि, इन दोनों की शादी को 7 साल हो चुके हैं और अगर ऐसा कुछ था तो स्वीटी ने इससे पहले इन सब बातों का खुलासा क्यों नहीं किया. ऐसे में उनके इस बयानपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
Also Read
- 'युवराज ने मेरे लिए प्रैक्टिस छोड़ी...', पंजाब के इस खिलाड़ी ने बताया पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किस तरह से उनकी की मदद
- 'रोहित भाई को पता है...' मोहम्मद सिराज ने बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्हें क्यों नहीं मिली थी जगह
- ऋषभ पंत की 'बेइज्जती' करने के बाद टीम से मिलने के लिए पहुंचे लखनऊ के ओनर संजीव गोयनका, बोले- 'हम इस हार से...'