तो संजू सैमसन की वजह से हुई लड़ाई! BCCI की मीटिंग में इस फ्रैंचाइजी मालिक के साथ भिड़े जय शाह?

Jay Shah Fight in BCCI Meet: 31 जुलाई को बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित आईपीएल टीम मालिकों की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं मीटिंग में राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले द्वारा 'जस्टिस फॉर संजू सैमसन' मुद्दा उठाए जाने और बीसीसीई सचिव जय शाह के साथ उनकी तीखी बहस की खबरों ने.

IDL
India Daily Live

Jay Shah Fight in BCCI Meet: 31 जुलाई को बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित आईपीएल टीम मालिकों की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. हालांकि, सबसे अधिक चर्चा में रहा संजू सैमसन का मुद्दा. खबरें हैं कि इस मुद्दे पर राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले और बीसीसीआई सचिव जय शाह के बीच तीखी बहस हुई.

जानें क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर इन दिनों 'जस्टिस फॉर संजू सैमसन' ट्रेंड कर रहा है. श्रीलंका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में संजू सैमसन लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट हुए थे. इस खराब प्रदर्शन के बाद से ही उनके फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ दो गुटों में बंट गए हैं. एक गुट का मानना है कि संजू को लगातार मौके मिलने चाहिए जबकि दूसरा गुट उनके प्रदर्शन पर सवाल उठा रहा है.

मीटिंग में मनोज बडाले ने संजू सैमसन को अधिक मौके देने की मांग उठाई, जिस पर जय शाह ने अपनी असहमति जताई. दोनों के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई.

इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को हटाना चाहती है दिल्ली कैपिटल्स की टीम

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने मीटिंग के बाद बताया कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर काफी बहस हुई लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया. दिल्ली कैपिटल्स इस नियम का विरोध करती है और उनका मानना है कि एक टीम में 11 खिलाड़ियों का एक रेगुलर मैच देखना ज्यादा अच्छा होता है.

कैसा रहा है संजू सैमसन का अब तक का करियर

संजू सैमसन ने साल 2015 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिल पाए हैं. उन्होंने अब तक 30 टी20 मैचों में केवल 444 रन बनाए हैं. हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में उन्होंने अर्धशतक लगाकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए थे.

संजू सैमसन के खराब प्रदर्शन के बाद से ही उनके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने संजू सैमसन को अधिक मौके देने की मांग उठाई. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस पर अपनी असहमति जताई. दिल्ली कैपिटल्स के मालिक इम्पैक्ट प्लेयर नियम के विरोध में हैं. आईपीएल की मीटिंग में इस मुद्दे पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया. आने वाले समय में देखना होगा कि बीसीसीआई इस मामले में क्या फैसला लेता है.