IPL 2025 Points Table: मुंबई ने दिल्ली का किला ढहाकर प्वाइंट टेबल में मचाया कोहराम, जानें कौन सी टीम किस नंबर पर

IPL 2025 Points Table: दिल्ली में हुए रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. मुंबई की रोमांचक जीत ने दिल्ली का विजयी रथ रोक दिया है. दिल्ली के 3 गेंदों पर 3 रन आउट हुए.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025 Points Table:  रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल का 29वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 12 रनों से हराकर उनका विजय रथ रोक दिया. इस हार के साथ दिल्ली ने इस सीजन की पहली हार चखी. मुंबई इंडियंस की इस सीजन की यह दूसरी जीत थी. मुंबई इंडियंस के अब 6 मुकाबलों में 4 अंक हो गए हैं. वहीं, इस हार के बाद भी दिल्ली नंबर दो पर है. उसके 5 मुकाबले में 8 अंक है. 

IPL 2025 Points Table । दिल्ली की पहली हार के बाद कैसा है आईपीएल प्वाइंट टेबल

प्वाइंट टेबल में इस समय नंबर वन पर गुजरात टाइटंस है. गुजरात का रन रेट 1.081 है. उसके भी 8 अंक है. लेकिन रन रेट बेहतर होने की वजह से वह दिल्ली से आगे है. वहीं, नंबर तीन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. बेंगलुरु ने 6 मैचों में 4 मैच जीते है और उसे 2 में हार का सामना करना पड़ा है. 

आईपीएल प्वाइंट टेबल में नंबर 4 पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स है. लखनऊ सुपरजॉयंट्स के 6 मैचों में 8 अंक है. उसका रन रेट 0.162 का है. टॉप 4 में काबिज टीमों ने 4-4 मुकाबले जीते हैं. रन रेट की वजह से वह एक दूसरे से ऊपर नीचे हैं. 

प्वाइंट टेबल में नंबर 5 पर कोलकाता नाइटराइडर्स है. केकेआर के 6 मैच में 6 अंक है. उसे तीन मैचों में जीत और 3 में हार मिली है. नंबर सात पर पंजाब किंग्स है. पंजाब किंग्स को 5 मैचौं में से 3 में जीत और 2 में हार मिली है. पंजाब का रन रेट 0.065 का है. वहीं, इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस 7वें नंबर पर आ गई है. उसके 6 मैचों में 4 अंक है. उसे 4 मैचों में हार मिली है तो 2 में जीत. नंबर 8 पर राजस्थान रॉयल्स है. आरआर के 6 मैचों में 4 अंक है. वहीं, नंबर 9 पर सनराइजर्स हैदराबाद है. हैदराब के भी 6 मैचों में 4 अंक है. और नंबर 10 पर चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई के 6 मैचों में 2 अंक है. उसे 5 मैचों में हार का साना करना पड़ा है, जबकि एक मैच में जीत मिली है. सीएसके का नेट रन रेट -1.554 है.  

3 गेंदों पर हुए 3 रन आउट

दिल्ली के 3 गेंदों पर 3 विकेट रन आउट के रूप में गिरे. ऐसा लग रहा था कि इस मुकाबले को दिल्ली बड़ी ही आसानी से जीत जाएगी लेकिन 19वें ओवर में पूरा गेम ही बदल गया और मुंबई ने मैच जीत लिया. 

India Daily