अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है अफगानिस्तान की टीम, बस इंग्लैंड को करना होगा यह काम
ICC Champions Trophy 2025 : ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि अफगानिस्तान की किस्मत इंग्लैंड के हाथों में है, जिसका सामना 1 मार्च को कराची में दक्षिण अफ्रीका से होगा.
ICC Champions Trophy 2025 : शुक्रवार 28 फरवरी को लाहौर में हुई बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला नहीं हो सका. मैच रद्द होने के चलते दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दिए गए. एक अंक पाकर ऑस्ट्रेलिया सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. ग्रुप बी से एक टीम तो सेमीफाइनल में पहुंच गई है लेकिन दूसरी टीम कौन होगी इसका भी फैसला आज यानी 1 मार्च को हो जाएगा. आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कराची में मुकाबला खेला जाएगा. आज के मैच के ऊपर यह निर्भर करेगा कि अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है या नहीं. आइए जानते हैं कि वो क्या समीकरण है जो अगर फिट बैठे तो अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
28 फरवरी को बारिश की वजह से रद्द हुआ मुकाबला आधा से ज्यादा हो चुका है. अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 109 रन बना लिए थे. इसके बाद आई बारिश ने सबकुछ खराब कर दिया और मैच को रद्द करना पड़ा.
कैसे अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है?
ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के 3-3 अंक है. लेकिन साउथ अफ्रीका का रन रेट अच्छा है. साउथ अफ्रीका का रन रेट +2.145 है तो अफगानिस्तान टीम का रन रेट -0.990 है. ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका कम अंतर से हार भी जाती है तो भी वह बड़े आराम से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. लेकिन अगर इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 207 रनों से हरा दिया या फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.1 ओवर में जीत हासिल कर ली तो अफगानिस्तान की टीम बड़े आराम से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. अगर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बारिश की वजह से मैच रद्द भी होता है तो साउथ अफ्रीका आराम से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.