Hong Kong Cricket Sixes Tournament: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है. भारतीय क्रिकेट टीम हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में जलवा दिखाएगी. इस टूर्नामेंट का आगाज 1 नवंबर से होने जा रहा है, जो तीन दिन तक चलेगा. 7 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. यह टूर्नामेंट 1992 में शुरू हुआ था और 2017 तक नियमित रूप से आयोजित किया जाता रहा, अब 7 साल के गेफ के बाद एक बार फिर हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस में दिग्गज जलवा दिखाएंगे.
🚨TEAM ANNOUNCEMENT🚨
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) October 7, 2024
Team India is gearing up to smash it out of the park at HK6! 🇮🇳💥
Prepare for explosive power hitting and a storm of sixes that will electrify the crowd! 🔥
Expect More Teams, More Sixes, More Excitement, and MAXIMUM THRILLS! 🔥🔥
HK6 is back from 1st to… pic.twitter.com/P5WDkksoJn
भारत एक बार जीत चुकी है खिताब
भारत ने 2005 में इस ट्रॉफी को जीता था, जबकि 1996 में टीम इंडिया उपविजेता रही थी. इस बार, भारत को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों से मुकाबला करना होगा.
12 टीमें दिखाएंगी दम
टूर्नामेंट के 20वें संस्करण में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसे टिन क्वोंग रोड एंटरटेनमेंट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. भारत के अलावा अन्य टीमों में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, हांगकांग, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई शामिल हैं.
ये दिग्गज दिखा चुके हैं दम
इस टूर्नामेंट में पहले भी ब्रायन लारा, वसीम अकरम, शेन वॉर्न, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने 5-5 खिताब जीते हैं, जो सबसे सफल टीमें हैं. भारत ने 2005 में टूर्नामेंट अपने नाम किया था.
टूर्नामेंट में होंगे यह अनोखे नियम