menu-icon
India Daily

बिहार के राजगीर में खेला जाएगा हॉकी एशिया कप, 8 टीमों के बीच टक्कर

हॉकी इंडिया ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को पुरुष एशिया कप 2025 की मेजबानी का अधिकार दिया है. आठ टीमों का यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर के नव विकसित खेल परिसर में खेला जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
rajgir hockey stadium
Courtesy: Social Media

बिहार का राजगीर हॉकी स्टेडियम अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. हॉकी इंडिया ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को पुरुष एशिया कप 2025 की मेजबानी का अधिकार दिया है. आठ टीमों का यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर के नव विकसित खेल परिसर में खेला जाएगा.

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में पाकिस्तान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, चीन और मेजबान भारत की छह टीमें भाग लेंगी. शेष दो टीमें क्वालीफाइंग टूर्नामेंट, एएचएफ कप के माध्यम से टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करेंगी. यह टूर्नामेंट नीदरलैंड और बेल्जियम में आयोजित होने वाले 2026 हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफायर के रूप में काम करेगा. टूर्नामेंट का विजेता सीधे हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगा.

किस टीम ने जीता सबसे ज्यादा खिताब

दक्षिण कोरिया पांच खिताब (1994, 1999, 2009, 2013 और 2022) के साथ पुरुष एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल टीम है, उसके बाद भारत (2003, 2007 और 2017) और पाकिस्तान (1982, 1985 और 1989) का स्थान है, जिन्होंने तीन-तीन बार टूर्नामेंट जीता है.

राजगीर हॉकी स्टेडियम में यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है. इससे पहले महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के 2024 संस्करण की मेजबानी की थी, जहां भारतीय महिला टीम ने ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को हराकर खिताब जीता था.