'उनका विकेट मेरे लिए...,' रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली की गिल्लियां उड़ाने वाले गेंदबाज हिमांशु संगवान की पहली बार प्रतिक्रिया आई सामने

Himanshu Sangwan: कोहली को रेलवेज के तेज गेंदबाज हिमांशु संगवान ने क्लीन बोल्ड कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया था. इसके बाद उनके जश्न मनाने को लेकर भी उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होना पड़ा था. हालांकि, अब इस गेंदबाज ने खुद कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है और विराट को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.

ANI

Himanshu Sangwan: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 13 सालों बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी लेकिन उनकी वापसी फैंस और खुद कोहली के लिए यादगार नहीं रहा. कोहली ने दिल्ली के लिए अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच रेलवेज के खिलाफ मैच में वापसी की. इस मैच में कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे 6 रन बनाकर ऑउट हो गए थे.

कोहली को रेलवेज के तेज गेंदबाज हिमांशु संगवान ने क्लीन बोल्ड कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया था. इसके बाद उनके जश्न मनाने को लेकर भी उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होना पड़ा था. हालांकि, अब इस गेंदबाज ने खुद कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है और विराट को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.

हिमांशु संगवान ने पहली बार दी प्रतिक्रिया

दरअसल, कोहली को क्लीन बोल्ड करने के बाद हिमांशु की काफी चर्चा हुई थी और उनकी गति और स्विंग को लेकर बातें हुई थी. ऐसे में अब कोहली का विकेट लेने के बाद इस खिलाड़ी ने पहली बार कोई बयान दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हिमांशु ने कहा कि "विराट का विकेट लेना मेरे जीवन का सबसे अधिक महत्वपूर्ण पल था. ये किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है कि कोहली पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं."

हिमांशु ने आगे कहा कि "हमने दिल्ली के किसी भी एक बल्लेबाज के लिए कोई भी खास प्लान नहीं बनाया था. दिल्ली के बल्लेबाज आक्रमण करना पसंद करते हैं और हम बस गेंद के साथ सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करना चाहते थे. इसके बाद हमारा प्लान काम आया और हमने शानदार गेंदबाजी की."

कोहली का खराब फॉर्म जारी

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली का खराब फॉर्म लागातार जारी है. वे पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में लगातार संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में कोहली ने फॉर्म में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया था. हालांकि, वे 6 रन बना सके और ऑउट हो गए. इसके बाद उनकी खराब फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.