menu-icon
India Daily

'अरे वीरू, लेग बाय दिया क्या...?' अंपयार-रोहित के बीच मजेदार बातचीत

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने 69 बॉल पर 121 रन की पारी खेली. रोहित टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा अपने लय में लौट आएं हैं. पिछसे दो मैचों में शून्य पर आउट होने का बदला रोहित ने बेंगलुरु में निकाल लिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने 69 बॉल पर 121 रन की पारी खेली. रोहित टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. 

मैच के दौरान रोहित शर्मा में शून्य पर आउट होने का डर दिखा. रोहित अंपायर से डिसीजन के बारे में पूछा. वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अंपायर वीरेन्द्र शर्मा से कह रहे हैं कि हे वीरू, तीसरी गेंद साफ तौर पर मेरे बैट से लगी, आपने पैड कैसे दिया? मैं पहले 2 बार जीरो पर आउट हो चुका हूं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  212 रन बनाए. रोहित ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 190 रनों की हैरतअंगेज की पार्टनरशिप करते हुए टीम इंडिया को 212 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.  4.3 ओवर में महज़ 22 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा देने के बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की. यशस्वी जायसवाल (04), विराट कोहली (00), शिवम दुबे (01) और संजू सैमसन (00) पर आउट हुए.  इसके बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 190* रनों की साझेदारी की.