menu-icon
India Daily

नए साल में साउथ अफ्रीका को दूसरा बड़ा झटका, एल्गर के बाद इस खिलाड़ी ने अचानक ले लिसा संन्यास

Heinrich Klaasen Retirement: हेनरिक क्लासेन लिमिटेड ओपनर के बढ़िया प्लेयर हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े उतने अच्छे नहीं हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Heinrich Klaasen

हाइलाइट्स

  • हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट करियर में सिर्फ 4 मैच खेले हैं.
  • 2019 में डेब्यू करने वाले क्लासेन ने मार्च 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

Heinrich Klaasen Retirement: नए साल 2024 में साउथ अफ्रीका टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. पूर्व कप्तान डीन एल्गर के बाद अब तूफानी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह सिर्फ टी20 और वनडे पर फोकस करेंगे. हेनरिक इस साल के शुरुआत में टेस्ट से संन्यास लेने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे प्लेयर हैं. उनसे पहले डीन एल्गर ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. भारत के खिलाफ 3 जनवरी को उन्होंने करियर का आखिरी टेस्ट खेला था. 

रिटायरमेंट की घोषणा इंस्टाग्राम पर की

हेनरिक ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा इंस्टाग्राम पर की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा 'मैंने रेड बॉल (टेस्ट) क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है, मैं इस फॉर्मेट से प्यार करता हूं. इससे रिटायरमेंट लेना आसान नहीं था. मैं कई रात सो नहीं पाया, इस पर काफी सोच- विचार करने के बाद मैंने संन्यास लेने की घोषणा की है. 

टेस्ट खेलना शानदार रहा

हेनरिक क्लासेन ने अपने सफर को याद करते हुए आगे लिखा कि 'मैने मैदान के अंदर और बाहर कई चीजों का सामना किया, जिसने मुझे क्रिकेटर बनाया है. टेस्ट खेलना शानदार रहा और मुझे खुशी है कि मैंने देश का प्रतिनिधित्व कर सका.

साउथ अफ्रीका को इन टीमों से खिलाफ खेलना है टेस्ट

दरअसल, साउथ अफ्रीका टीम को 4 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलेगी, इन सभी दौरों पर क्लासेन नहीं दिखेंगे.

कैसा रहा टेस्ट करियर?

हेनरिक क्लासेन का टेस्ट करियर कुछ खास नहीं रहा. उन्हें सिर्फ 4 टेस्ट खेलने का मौका मिला, जिसमें इस बल्लेबाज ने 13 की औसत से 104 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 35 रन रहा. साल 2019 में डेब्यू करने वाले क्लासेन ने मार्च 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

हेनरिक क्लासेन का वनडे और टी20 करियर

हेनरिक क्लासेन वनडे और टी20 टीम का हिस्सा रहेंगे. उन्होंने अफ्रीका के लिए अब तक 54 वनडे और 43 टी- 20 खेले हैं. 50 वनडे पारियों में उनके बल्ले से 40.07 की औसत से 1723 रन निकले. खास बात ये है कि टी20 फॉर्मेट में इस प्लेयर ने 39 पारियों में 22.56 की औसत से 722 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 4 शतक और 6 फिफ्टी हैं. वहीं टी20 में 4 अर्धशतक हैं.