Karun Nair: भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी की होगी टीम में वापसी! अगरकर ने मौका देने का बनाया मन

Karun Nair: रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम दौर में हैं. ऐसें इस बार विदर्भ के लिए खेल रहे करूण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें टीम में चुना जा सकता है.

X

Karun Nair: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने तिहरा शतक लगाया है. इस लिस्ट में पहला नाम भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का नाम शामिल है. सहवाग ने टीम इंडिया के लिए 2 दोहरे शतक लगाए हैं. उनके अलावा स्टार बल्लेबाज करूण नायर ने ये कारनामा किया था लेकिन वे 2018 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

कर्नाटक के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में आग लगा रखी है. इसी वजह से वे एक बार फिर से चयनकर्ताओं के रडार पर आ गए हैं. नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से तूफान मचा दिया है और इसके बाद से ही उनकी वापसी को लेकर लगातार बातें चल रही हैं. इसी कड़ी में भारत के चयनर्ताओं का भी उनके तरफ गया है.

भारतीय टीम में नायर की हो सकती है वपसी

दरअसल, हाल के दिनों में भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह से टेस्ट क्रिकेट में फेल रही है. इसके अलावा इस समय भारत बदलाव के दौर से गुजर रहा है और रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम दौर में हैं. ऐसें इस बार विदर्भ के लिए खेल रहे करूण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें टीम में चुना जा सकता है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेलेक्टर्स नायर की तरफ देख रहे हैं और वे अब भारत की टीम में चयन होने के लिए रडार पर हैं. रोहित और विराट की गैरमौजूदगी में करूण को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. 

विजय हजारे ट्रॉफी में नायर का शानदार प्रदर्शन

दरअसल, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में एक बार फिर से वे टीम में चुने जाने के कगार पर पहुंच गए हैं. नायर ने इस सीजन में अब तक 6 पारियों में खेलते हुए 664 की औसत के साथ 664 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक निकले हैं और इसी के साथ वे इस सीजन रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर काबिज हैं.