AFG vs AUS: 'ग्लेन मैक्सवेल का खौफ' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले अफगानिस्तान के कप्तान शाहिदी ने विस्फोटक बैटर के लिए बनाया प्लान!
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में से जिस टीम को भी जीत मिलती है, वो सेमीइाइनल के लिए लगभग अपनी जगह पक्की कर लेगा. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है. इससे पहले अफगानी टीम के कप्तान शाहिदी ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वर्ल्ड कप 2023 में खेली गई पारी को याद किया है.
Hashmatullah Shahidi: हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तनी में अपगानिस्तान की टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में अफगानी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल के लिए खुद की उम्मीदों को जिंदा रखा है. हालांकि, उन्हें अगर अगले चरण में जगह बनानी है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी.
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में से जिस टीम को भी जीत मिलती है, वो सेमीइाइनल के लिए लगभग अपनी जगह पक्की कर लेगा. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है. इससे पहले अफगानी टीम के कप्तान शाहिदी ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वर्ल्ड कप 2023 में खेली गई पारी को याद किया है.
हशमतुल्लाह शाहिदी ने मैक्सवेल को लेकर दिया बड़ा बयान
मीडिया से बात करते हुए शाहिदी ने कहा कि " हमारे खिलाफ सिर्फ मैक्सवेल नहीं खेल रहे हैं बल्कि पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम खेल रही है. ऐसे में हम सिर्फ मैक्सवेल के लिए नहीं बल्कि पूरी टीम के लिए प्लान बनाकर आएंगे. मुझे पता है कि वर्ल्ड कप 2023 में ग्लेन ने अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन अब ये अतीत की बात है और हमने उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हराया है.
शाहिदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " हम पूरी विपक्षी टीम के लिए योजना बनाते हैं न कि किसी एक खिलाड़ी के लिए. हम कोशिश करेंगे अगले मुकाबले में अच्छा खेल दिखाएं. ऑस्ट्रेलिया को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है लेकिन हम अपनी योजनाओं के साथ मैदान पर उतरने वाले हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत
इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस मुकाबले में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए ते और फिर इसके बाद इंग्लिश टीम को 8 रनों से हराया था. इसी के साथ वे अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बने हुए हैं.
Also Read
- PAK vs BAN: पाकिस्तान की घर में 'इंटरनेशनल बेइज्जती', भारत-न्यूजीलैंड से हार, एक मैच रद्द, बनाया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे खराब रिकॉर्ड
- IND VS NZ: न्यूजीलैंड की आई शामत! भारत के लिए खुशखबरी दो चोटिल खिलाड़ी हुए फिट, प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा
- रणजी इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच! कुन्नुमल ने हवा में लहराते हुए लपक ली गेंद-Video