Hasan Ali: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगामी सीजन अच्छा प्रदर्शन करता है, तो लोग आईपीएल (IPL) के मुकाबले PSL को ज्यादा देखेंगे. उनका यह बयान खासतौर पर तब सामने आया जब PSL और IPL के बीच इस बार क्लैश हो रहा है.
PSL का 10वां सीजन 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा. इस बार PSL और IPL का समय एक जैसा है, जिससे दोनों लीग्स के बीच दर्शकों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी. IPL अब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग बन चुकी है और उसका ग्लोबल फॉलोइंग भी बहुत बढ़ चुका है. ऐसे में PSL के लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन हसन अली का मानना है कि अगर PSL अच्छा प्रदर्शन करता है, तो दर्शक IPL को छोड़कर PSL को देखेंगे.
हसन अली ने एक वायरल वीडियो में कहा, "बिलकुल अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हमें उम्मीद है कि लोग IPL को छोड़कर PSL को देखेंगे. आखिरकार प्रदर्शन और मनोरंजन ही दर्शकों को आकर्षित करते हैं. अगर हम पूरी PSL के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो लोग IPL छोड़कर हमें देखेंगे. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि PSL हमारा कैसा जाता है."
हसन अली ने पाकिस्तान की हाल की खराब प्रदर्शन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती, तो इसका असर फ्रेंचाइज़ी लीग्स जैसे PSL पर भी पड़ता है. "हमारी हाल की परिणामों ने उम्मीदों को पूरा नहीं किया, चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर न्यूजीलैंड दौरे तक. हमनें टीम में कई नए खिलाड़ी देखे और उन्हें अपने खेल में समायोजित होने में वक्त लगेगा. लेकिन जब पाकिस्तान अच्छा करता है, तो PSL का ग्राफ भी ऊपर जाता है. हम आगामी सीजन में अपने फैंस को खुश करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे."