menu-icon
India Daily

'मैं लोगों के लिए जमीन पर बैठकर काम'...6015 वोटों से जीतने पर क्या बोलीं विनेश फोगाट?

Haryana Election Result, Vinesh Phogat: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं. वो कांग्रेस के टिकट पर जुलाना सीट से सियासी मैदान में थीं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Vinesh Phogat
Courtesy: Twitter

Haryana Election Result, Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने कमाल कर दिया है. वो पेरिस ओलंपिक 2024 में ओवरवेट के चलते गोल्ड मेडल से चूक गई थीं, लेकिन सियासी दंगल में उन्होंने कांग्रेस का झंडा बुलंद किया है. वो जुलाना विधानसभा सीट से 6015 वोटों से चुनाव जीत चुकी हैं. पहले वो इस सीट पर पीछे थीं, लेकिन फिर रफ्तार के साथ बढ़त बनाई और बाजी मार ले गईं. जुलाना सीट पर कुल 12 उम्मीदवार मैदान में, लेकिन असल जंग बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही थी. 

विनेश फोगाट ने 7वें चरण में बाजी पलटी थी. वो भाजपा उम्‍मीदवार योगेश कुमार से 38 वोटों से आगे निकल गईं थीं. फिर 8वें चरण में विनेश ने 2147 की बढ़त ले ली और पीछे मुड़कर नहीं देखा. 

लोगों ने मुझे अपना प्यार दिया है

चुनाव जीतने के बाद जुलाना से कांग्रेस की विजयी उम्मीदवार विनेश फोगट ने कहा, "अब जब मैं यहां (राजनीति) में आ गई हूं, तो यहीं रहूंगी. लोगों ने मुझे अपना प्यार दिया है, मुझे उनके लिए जमीन पर काम करना होगा. दोनों काम एक साथ (राजनीति और कुश्ती) करना संभव नहीं है. 

पार्टी के पिछड़ने पर क्या बोलीं विनेश

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के पिछड़ने पर पर विनेश फोगाट ने कहा थोड़ा इंतजार करें, अभी पूरे नतीजे नहीं आए हैं. जब हमें अंतिम प्रमाण पत्र मिलेगा, तब नतीजे हमारे पक्ष में होंगे.

किसे कितने वोट मिले

  • विनेश फोगाट (कांग्रेस)- कुल वोट- 65080
  • योगेश बैरागी (बीजेपी)- 59065
  • सुरेंद्र लठेरी (इंडियन नेशनल लोक दल)-10158
  • अमरजीत ढांडा (जेजेपी)- 2477
  • कविता रानी (AAP)-  1280

बजरंग पूनिया ने बधाई दी

विनेश फोगाट की जीत पर बजरंग पूनिया की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने विनेश को जीत की बधाई दे दी है. बजरंग ने लिखा 'देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई. यह लड़ाई सिर्फ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी. यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी और विनेश इसमें विजेता रही.'