Haryana Election 2024: विनेश से लेकर दीपक हुड्डा तक... जानें चुनावी मैदान में स्पोर्ट्स के सितारों का हाल?
Haryana Assembly Elections: इस आर्टिकल में हम आपके लिए उन तीन सीटों के चुनावी अपडेट लाए हैं, जिन पर खेल जगत के बड़े नाम मैदान में हैं. जानिए विनेश फोगाट, दीपक निवास हुड्डा और अंतरराष्ट्रीय शूटर आरती राव की सीट पर क्या अपडेट है.
Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझान सामने आ रहे हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से ही काउंटिंग जारी है. पहले कांग्रेस को बहुमत मिला था, लेकिन अब रुझानों में बड़ा उलटफेर हो गया है. बीजेपी 50 सीटों पर आगे है. इस बार खेल जगत के तीन बड़े चेहरे पर इस चुनावी दंगल में उतरे हैं. इस बार जिन चेहरों पर सबकी नजर है. पहलवान विनेश फोगाट, कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा और अंतरराष्ट्रीय शूटर आरती राव जिन सीटों पर यह एथलीट मैदान में जानिए उनका हाल..
पेरिस ओलंपिक 2024 में ओवरवेट के चलते गोल्ड मेडल से चूकने वालीं विनेश कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने उन्हें जुलाना विधानसभा सीट से उतारा है. इस सीट पर बीजेपी ने पायलट रह चुके योगेश बैरागी खड़ा किया है. कुल 12 उम्मीदवार लड़ रहे हैं. इस सीट से फिलहाल बीजेपी के बैरागी आगे हैं. वो 14329 वोटों के साथ नंबर 1 पर हैं, विनेश 12290 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के सुरेंद्र लथेर हैं.
बीजेपी ने भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक निवास हुड्डा को महम सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. वो बीजेपी के पैराशूट प्रत्याशी हैं. वहीं कांग्रेस ने पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी के बेटे बलराम दांगी को टिकट दिया है. फिलहाल यहां से बलराम 7458 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. दूसरे नंबर पर 5691 वोटों के साथ हरियाणा जन सेवक पार्टी को बलराज कुंदू हैं. तीसरे नंबर पर राधा अहलावत हैं.
इस सीट पर बीजेपी ने अंतरराष्ट्रीय शूटर आरती राव को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अनिता यादव को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. BSP उम्मीदवार अतर लाल लीड कर रहे हैं. दोपहर 10 बजकर 30 मिनट तक वो 11055 वोटों से नंबर 1 पर हैं. बीजेपी की आरती राव को 8481 वोट मिले, जबकि तीसरे नंबर पर 4346 वोट के साथ कांग्रेस की अनिता यादव हैं.