Gautam Gambhir: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब भारत के लिए चिंता का विषय है कि बुमराह के स्थान पर किस खिलाड़ी को मौका मिलने वाला है. इस लिस्ट में दो गेंदबाजों का नाम शामिल है, जिसमें हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह हैं.
मोहम्मद शमी के रूप में भारत के पास एक अन्य विकल्प है और वे खेलते हुए नजर आने वाले हैं. सबसे बड़ी लड़ाई हर्षित और सिंह के बीच होने वाली है. इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए राणा को 2 मैचों में खेलने का मौका मिला और इस खिलाड़ी ने सभी को प्रभावित किया है. उनके अलावा आखिरी मुकाबले में अर्शदीप ने अच्छा खेल दिखाया है और ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा संकेत दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की समाप्ति के बाद मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि "हम बुमराह को टीम में शामिल करने के लिए बहुत ही कोशिश कर रहे थे. हालांकि, आपको पता है कि चोट एक ऐसी चीज है, जो आपके हाथों में नहीं है. उन्हें NCA से पूरी तरह से फिट साबित नहीं किया गया और इसी वजह से वे टीम का हिस्सा नहीं हैं. बुमराह को भारत इस टूर्नामेंट में काफी मिस करने वाला है लेकिन जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि ऐसी चीजें आपके हाथों में नहीं होती हैं.
गंभीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "बुमराह का बाहर होना हमारे लिए बड़ा झटका है. हालांकि, एक तरफ दूसरे युवा खिलाड़ियों के लिए ये बड़ा मौका है. इसमें हर्षित राण और अर्शदीप का नाम शामिल है. राणा ने इस पूरी वनडे सीरीज के दौरान अच्छा खेल दिखाया है और उनके लिए खुद को इस तरह के बड़े मंच पर साबित करना एक चुनौती होगी लेकिन उनके पास मौका होगा." ऐसे में लगता है कि अर्शदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है और राणा को अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है.