Harshit Rana: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम कर लिया है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया है. भारत के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से भारत चैंपियन बनने में कामयाब हो सका. हाालंकि, भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी इस टीम में शामिल किया गया था और उन्हें दो मैच में खेलने का मौका मिला था.
राणा ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन भारत ने 4 स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला किया और इसी वजह से राणा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया. हालांकि, भारत ने जीत के साथ घर वापसी की. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने घर वापस लौट रहे हैं और इसी कड़ी में राणा को भी एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान वे रिपोर्टर से भिड़ गए.
दरअसल, सभी खिलाड़ी दुबई से भारत वापस लौट चुके हैं और इसी कड़ी में हर्षित राणा का नाम भी शामिल है. राणा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम का हिस्सा थे और उन्हें 2 मैचों में खेलने का मौका मिला. ऐसे में जब वे दुबई से भारत वापस लौटे तो एयरपोर्ट पर उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया और उनसे सवाल करने लगे लेकिन राणा गुस्से में आ गए.
बता दें कि राणा से रिपोर्टर ने सवाल किया कि "चैंपियंस में जीत के बाद कैसा लग रहा है?" इस पर राणा ने कहा कि "सर मत लीजिए ना." राणा का इस तरह से जवाब देना उनके गुस्से को दिखा रहा था. बता दें कि ऐसा कहने के बाद वे कार में बैठे और वहां से चले गए. हालांकि, वे मीडिया से बात नहीं करना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने इस तरह का जवाब दिया.
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार खेल दिखाया और 4 विकेट से जीत दर्ज की. मेन इन ब्लू ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब को अपने नाम किया. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 76 रनों की पारी खेली थी.