menu-icon
India Daily

Harsha Bhogle की ऑल टाइम IPL XI में दिग्गजों की भरमार, इस दिग्गज को बनाया कप्तान

Harsha Bhogle: प्रसिद्ध भारतीय कमेंटेटर और क्रिकेट विश्लेषक हर्षा भोगले ने अपनी सर्वकालिक इंडियन प्रीमियर लीग एकादश टीम चुनी है. उन्होंने इस प्लेइंग 11 में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया हो लीजेंड हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Harsha Bhogle
Courtesy: Twittwer

Harsha Bhogle: आईपीएल 2025 की सुगबुगाहट तेज है. इस बीच भारत के फेमस क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी फेवरेट ऑल-टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन चुनी है. उन्होंने अपनी टीम का कप्तान टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी को बनाया है. खास बात ये है कि उनकी इस टीम में 7 देसी जबकि 4 विदेशी प्लेयर हैं.

हर्षा भोगले ने आईपीएल बेस्ट प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी, जिन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 खिताब दिलाए हैं. वो तूफानी ओपनर भी हैं. इस फैसले से फैंस थोड़ा निराश हैं. भोगले ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो स्तंभों क्रिस गेल और विराट कोहली को ओपनर बनाया है.



सूर्या को भी जगह मिली

तीसरे नंबर पर "मिस्टर आईपीएल" सुरेश रैना को रखा है, जिन्होंने इस लीग में सबसे पहले 5 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था. भोगले ने सूर्या को जगह नहीं दी, जो अब टीम इंडिया के कप्तान हैं आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कमाल कर चुके हैं. उन्होंने हार्दिक पांड्या को एकमात्र वास्तविक ऑलराउंडर माना है.

5 बैटर और 2 स्पिनर

हर्षा भोगले की ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग 11 में 5 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर, 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज हैं.

हर्षा भोगले की ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग 11

विराट कोहली, क्रिस गेल, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (C & WK), हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, आर अश्विन, युवजेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह