Harsha Bhogle: आईपीएल 2025 की सुगबुगाहट तेज है. इस बीच भारत के फेमस क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी फेवरेट ऑल-टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन चुनी है. उन्होंने अपनी टीम का कप्तान टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी को बनाया है. खास बात ये है कि उनकी इस टीम में 7 देसी जबकि 4 विदेशी प्लेयर हैं.
Harsha Bhogle’s All-Time IPL XI: Dhoni Takes Command, Rohit Sharma Left Out. 👀🏏
— Aussies Army (Parody) (@AussiesArmyParo) August 30, 2024
📸 IPL
[CricketGully Cricket TeamIndia BCCI IPL ViratKohli RohitSharma MsDhoni JaspritBumrah HardikPandya SureshRaina ABDeVilliers] pic.twitter.com/nvmXe4Fzj6
सूर्या को भी जगह मिली
तीसरे नंबर पर "मिस्टर आईपीएल" सुरेश रैना को रखा है, जिन्होंने इस लीग में सबसे पहले 5 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था. भोगले ने सूर्या को जगह नहीं दी, जो अब टीम इंडिया के कप्तान हैं आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कमाल कर चुके हैं. उन्होंने हार्दिक पांड्या को एकमात्र वास्तविक ऑलराउंडर माना है.
5 बैटर और 2 स्पिनर
हर्षा भोगले की ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग 11 में 5 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर, 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज हैं.
हर्षा भोगले की ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग 11
विराट कोहली, क्रिस गेल, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (C & WK), हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, आर अश्विन, युवजेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह