menu-icon
India Daily

IPL से 2 साल का प्रतिबंध लगने के बाद छलका हैरी ब्रुक का दर्द, बोले- 'उन्होंने मुझे बैन किया लेकिन...'

Harry Brook: आईपीएल 2025 से 2 साल के लिए बैन होने के बाद हैरी ब्रुक ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि आईपीएल ने नियम बनाए थे और ऐसे में प्रतिबंध लगाना उचित फैसला है.

Harry Brook
Courtesy: Social Media

Harry Brook: आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक को अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद बाद सीजन के शुरुआत से पहले ब्रुक ने अपना नाम वापस ले लिया था और ऐसे में उनके खिलाफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया और स्टार खिलाड़ी को 2 साल के लिए लीग ले प्रतिबंधित कर दिया गया.

दरअसल, आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने नियम बनाया था कि अगर कोई खिलाड़ी नीलामी में अपना रजिस्ट्रेशन कराता है. इसके बाद चुने जाने के बाद वो चोट के अलावा कोई और कारण का हवाला देते हुए नाम वापस लेता है, तो उसके ऊपर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. इसी नियम के तहत उनके ऊप कार्रवाई हुई है और अब इसको लेकर उन्होंने पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

हैरी ब्रुक ने बैन होने के बाद दिया बड़ा बयान

आईपीएल से बाहर होने के बाद हैरी ब्रुक ने पहली बार कोई बयान दिया है और कहा, "अभी तक मुझे बीसीसीआई की तरफ से कुछ भी बताया नहीं गया है लेकिन अगर मुझे बैन किया गया है, तो ये ठीक है. उन्होंने नियन बनाए हैं लेकिन मैं इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध हूं. भले ही मैं यहां-वहां से थोड़े पैसे नहीं कमा सकता हूं लेकिन मैं इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए तैयार हैं."

ब्रुक ने अपने आईपीएल से बाहर होने के निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि "आईपीएल से बाहर होना मेरे लिए सही फैसला था. ऐसा फैसला करना मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था लेकिन मुझे अपना वर्क लोड मैनेजमेंट भी देखना था और इसी वजह से बाहर होने का फैसला किया है. मैंने पिछले डेढ़ सालों से काफी क्रिकेट खेला है और इसी वजह से बाहर होने का फैसला किया है."

दिल्ली के फैंस से मांगी माफी

ब्रुक ने दिल्ली के फैंस से माफी मांगी और उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि मेरे फैसले से फ्रेंचाइजी और फैंस को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. मैं इसके लिए बिना किसी शर्त के माफी मांगना चाहता हूं."

Topics