Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच के लिए चयन के लिए मौजूद रहेंगे. टीम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हारिस अब पूरी तरह फिट हैं और मैदान में वापसी के लिए तैयार हैं.
हारिस रऊफ को हाल ही में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान छाती की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके चलते उन्हें पहले मैच के बाद आराम दिया गया था. सूत्र ने बताया, “हारिस अब ठीक हैं और आराम के बाद वे पूरी तरह फिट हो चुके हैं.”
Haris on a mission – focused, determined, unstoppable! ⚡🎯@iamharis63 #iccchampionstrophy2025 #Dubai pic.twitter.com/XoAUea1q1D
— Au Rangzab Younis (@SardarAurangzab) February 15, 2025
टीम में फिटनेस को लेकर कोई अन्य चिंता नहीं
सूत्र ने यह भी बताया कि टीम में हारिस के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी को फिटनेस संबंधी कोई समस्या नहीं है. पाकिस्तान टीम को यह राहत ऐसे समय में मिली है जब वे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ने जा रहे हैं, जिसमें उन्हें पिछले मैचों में मिली हार का बदला चुकता करने का मौका मिलेगा.
हारिस की वापसी महत्वपूर्ण
अपनी तेज गति और बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता के कारण हारिस रऊफ पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अब तक 46 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 83 विकेट और 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 110 विकेट चटकाए हैं. हारिस की वापसी से पाकिस्तान को गेंदबाजी आक्रमण में मजबूती मिलेगी.
अकिफ जावेद बने बैकअप
हालांकि हारिस के चोटिल होने के बाद चयनकर्ताओं ने अकिफ जावेद को टीम में बुलाया था, लेकिन हारिस के फिट होने से अकिफ को अभी भी अपने पदार्पण का इंतजार करना पड़ेगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ बदला लेने का मौका
गौरतलब है कि पाकिस्तान त्रिकोणीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड से दो बार हार चुका है, जिसमें फाइनल मैच भी शामिल है. अब चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने का मौका मिलेगा. टीम का मनोबल हारिस की वापसी से ऊंचा होगा क्योंकि वे गत विजेता भी हैं.