Haris Rauf: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच बुधवार (19 फरवरी) को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच से पहले हारिस रउफ की चोट के कारण उनकी भागीदारी पर सवाल उठ रहे थे, क्योंकि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में चोट के कारण बाहर हो गए थे. हालांकि, पाकिस्तान टीम और उनके फैंस के लिए राहत की बात यह रही कि हारिस रउफ मैच में खेलते हुए नजर आए. लेकिन उनके प्रदर्शन ने उन्हें एक शर्मनाक रिकॉर्ड में शामिल कर दिया.
हारिस रउफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 83 रन दिए और सिर्फ दो विकेट ही चटकाए. इस दौरान उन्होंने कई रन लुटाए और उनकी गेंदबाजी पाकिस्तान के लिए निराशाजनक रही. इसके साथ ही, हारिस रउफ ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया. वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच में 80 रन से ज्यादा दिए हैं.
पाकिस्तान अब इस रिकॉर्ड को लेकर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ बराबरी पर आ गया है, जिनके पास चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा गेंदबाज हैं जिन्होंने 80 से अधिक रन लुटाए हैं. इससे पहले, पाकिस्तान के ही वहाब रियाज ने 2017 में भारत के खिलाफ 87 रन लुटाए थे, जो अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन देने का रिकॉर्ड है.
इस मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड के ओपनर्स डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. फिर पाकिस्तान को एक सफलता मिली जब अबरार अहमद ने कॉनवे को आउट किया. इसके बाद नसीम शाह ने लगातार विकेट चटकाए और केन विलियमसन को सिर्फ 1 रन पर आउट किया. हारिस रउफ ने भी डेवोन कॉनवे को 10 रन पर आउट किया.
लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों, विशेषकर विल यंग और टॉम लैथम ने पाकिस्तान की गेंदबाजी का शानदार सामना किया. इन दोनों ने मिलकर 118 रन की साझेदारी की, जिसमें विल यंग ने 106 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद लैथम ने तेजी से रन बनाते हुए 118 रन की नाबाद पारी खेली और ग्लेन फिलिप्स ने 61 रन की तूफानी पारी खेली. न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 320/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया.