Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

मिडिल ओवर में फेल रही है भारत की ये तिकड़ी, टी-20 वर्ल्ड कप में बिगाड़ न दे टीम का खेल 

T 20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की ड्राई और रफ पिचों पर ऐसे प्लेयर्स की जरूरत होगी जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

India Daily Live

T 20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. सिलेक्टर्स ने काफी सोच विचार करने के बाद इस टीम का चयन किया है. भारत की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी लंबे समय से समस्या रही है. कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं ने इस बात का बखूबी ध्यान भी रखा है और उसी हिसाब से टीम का चुनाव किया गया है. रोहित शर्मा भारत के मध्य क्रम बल्लेबाजी को लेकर खासा चिंतित रहे हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने मध्यक्रम में अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए शिवम दुबे पर दांव लगाया है. वह ऐसा बल्लेबाज है जो किसी भी गेंदबाजी को अच्छी तरह से हिट करना जानता है.

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपनी तैयारियों को शुरु कर चुका है लेकिन इसके बाद भी उसके सामने कुछ असमंजस जैसी स्थितियां हैं. भारतीय टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज की गर्म और सूखी पिचों पर ऐसे टीम संयोजन के साथ उतरना चाहती है जो उसे ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाए. भारतीय टीम को अपने लीग मैच यूएसए में और सुपर -8 में पहुंचने की स्थिति में शेष मैच वेस्टइंडीज में खेलने होंगे. यहां स्पिन गेंदबाजी काफी प्रभावी होगी. 

बैटिंग पर भी करना होगा फोकस 

बुमराह को छोड़कर भारत पहले से ही तेज गेंदबाजी में खराब फॉर्म का सामना कर रहा है. ऐसे में टीम एक मध्यम तेज गति के गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है. हार्दिक पांड्या तीसरे पेसर के रुप में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं टीम दो ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रविंद्र जाडेजा के साथ भी मैदान में उतरने पर विचार कर सकती है लेकिन टीम को बैटिंग पर भी ध्यान देना होगा. 

भारत का संभावित टॉप बैटिंग ऑर्डर

टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम रोहित,जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, पंत, हार्दिक और जाडेजा के साथ उतर सकती है. स्कोरिंग पैटर्न को देखते हुए विदेशी टीमों के पास मध्यक्रम में ऐसे बल्लेबाज हैं जो धुआंदार बल्लेबाजी कर सकते हैं साथ ही किफायती गेंदबाजी कर सकने में सक्षम हैं. टॉप-5 में शिवम दुबे को खिलाने पर संशय बरकरार है कि उन्हें किस स्थान पर उतारा जाए. नंबर पांच पर दुबे को मौका मिलने की स्थिति में टीम संयोजन बिगड़ सकता है. 

तिकड़ी पर संशय कायम 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नंबर पांच पर और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसे देखते हुए भारत स्काई के साथ एक आक्रामक तिकड़ी बनाने के लिए  इन-फॉर्म स्पिन न्यूट्रलाइज़र संजू सैमसन और दुबे पर दांव लगा सकता है. पंत हार्दिक और जडेजा को एक साथ खिलाने पर गेम पर कोई खास असर पड़ने की संभावना कम ही है.सैमसन और दुबे ही भारतीय टीम के बल्लेबाज हैं जिन्होंने मध्य क्रम में शानदार स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं दूसरी ओर हार्दिक,  पंत और जडेजा की जोड़ी के पास लंबा अंतरराष्ट्रीय अनुभव है लेकिन उनका मिडिल ओवर और डेथ ओवर में स्कोरिंग रिकॉर्ड निराश करने वाले हैं. ऐसे में भारतीय टीम ऐसे कॉम्बिनेशन के साथ उतरे जो हर परिस्थितियों में अच्छा कर सके.