IND VS PAK: चैंपियन ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है. नई अपडेट के अनुसार, पाकिस्तान की टीम 166 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी है, और अब उनकी उम्मीदें बाकी बल्लेबाजों पर टिकी हैं.
हार्दिक पांड्या और जडेजा का जलवा
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालते हुए हार्दिक पांड्या ने 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं, जबकि रवींद्र जडेजा ने भी 1 विकेट अपने नाम किया. हार्दिक ने चौथा विकेट सऊद शकील के रूप में लिया, जिन्हें शानदार फील्डिंग करते हुए अक्षर पटेल ने कैच आउट किया. यह विकेट भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है, क्योंकि शकील उस वक्त अच्छी लय में नजर आ रहे थे.
Jaha matter bade hote hai, waha @hardikpandya7 khade hote hai! 😎
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
Two big wickets in two overs & #TeamIndia are in the driver's seat! 🇮🇳💪#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvPAK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports 18-1!
📺📱 Start Watching… pic.twitter.com/Neap2t4fWC
सऊद शकील की शानदार पारी
पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 76 गेंदों में 62 रनों की उपयोगी पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल थे. उनकी यह पारी पाकिस्तानी टीम के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों उनका कैच लपकते ही यह पारी समाप्त हो गई. शकील के आउट होने से पाकिस्तान का स्कोर लड़खड़ा गया, और अब टीम दबाव में नजर आ रही है.
भारत की मजबूत स्थिति
भारत इस मैच में अब तक मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है. हार्दिक और जडेजा की गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में अक्षर पटेल का योगदान भी सराहनीय रहा. दूसरी ओर, पाकिस्तान को इस स्कोर से उबरने के लिए अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीदें होंगी. क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब इस रोमांचक मुकाबले के अगले पल पर टिकी हैं.