menu-icon
India Daily

IPL 2024 से पहले मैदान में लौटे हार्दिक पांड्या, कैसा रहा MI के कप्तान का प्रदर्शन

Hardik Pandya Returned: मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैदान पर वापसी की है. चोट से उबरने के बाद में वो पहली बार किसी मैच में खेलते दिखे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Hardik Pandya

Hardik Pandya: वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार हार्दिक पांड्या मैदान में मैच खेलने उतरे. चार महीने तक मैदान से बाहर रहने के बाद मुंबई इंडियंस के नए कप्तान नवी मुंबई में मैच खेलते दिखे. हार्दिक पांड्या डीवाई पाटिल कप में मैच खेल रहे हैं. 

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ घायल होने के बाद हार्दिक टीम से बाहर हैं. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और फिर भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर बैठना पड़ा. पांड्या का टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट होना जरुरी है, क्योंकि वे टीम को एक बैलेंस देते हैं. उनके होने से एक एक्ट्रा तेज गेंदबाज को खिलाने की टेंशन खत्म हो जाती है. हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया है. पांच बार की चैंपियन टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा से टीम की कप्तानी ले ली गई. 

वापसी पर पंड्या का प्रदर्शन कैसा रहा?

पंड्या ने सोमवार को नवी मुंबई में डीवाई पाटिल टी20 कप में रिलायंस 1 के लिए खेला. उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत की और अपने तीन ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी की और पीयूष चावला के साथ मिलकर फंसे मैच को निकाला. पंड्या चार गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी टीम रिलायंस 1 ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दो विकेट से हरा दिया. 

पिछले एक महीने से, पंड्या राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में तैरायी कर रहे हैं. एनसीए में ऋषभ पंत के साथ अभ्यास मैचों में भी भाग लिया. पंत कार एक्सीडेंट के बाद से अपनी फिटनेस वापस पाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
 

IPL से पहले मुबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर

पेशवर क्रिकेट में हार्दिक का लौटना मुबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है. टीम ने उन्हों बड़ी जिम्मेदारी दी है. पिछले कुछ सालों में हार्दिक ने टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी की और अगर वो चोटिल न होते तो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान होते. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और पंड्या को उप कप्तान घोषित किया है.