menu-icon
India Daily

अपने पसंदीदा शॉट का अभ्यास करते हुए नजर आए हार्दिक पांड्या, देखें Video

Hardik Pandya: पांड्या का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टार ऑलराउंडर नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस दौरान वे पीछे की तरफ नो-लुक शॉट खेलते हुए दिखाई दिए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Hardik Pandya
Courtesy: X

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जल्द ही क्रिकेट के एक्शन में दिखाई देने वाले हैं. पांड्या टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इसके बाद वे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत के लिए अहम भूमिका निभाने वाले हैं. इस श्रृंखला से पहले हार्दिक अपना पसंदीदा शॉट खेलते हुए दिखाई दिए हैं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि हार्दिक अंत के ओवरों में टीम इंडिया के लिए बड़े-बड़े शॉच खेलते हुए दिखाई देते हैं और ऐसे में उनके पास जितने अधिक शॉट होंगे वे आसानी से अपने रोल को निभा सकते हैं. हार्दिक बी इसकी पूरी तैयारी के मूड में हैं और वे एक खास शॉट का अभ्यास करते हुए नजर आए हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

हार्दिक पांड्या ने खेला नो-लुक शॉट

दरअसल, पांड्या का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टार ऑलराउंडर नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस दौरान वे पीछे की तरफ नो-लुक शॉट खेलते हुए दिखाई दिए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस भी इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.

पांड्या को मैच के दौरान भी इस तरह का शॉट खेलते हुए देखा गया है. ऐसे में वे इसका अभ्यास कर रहे हैं और आने वाले समय में वे इस शॉट से फैंस का मनोरंजन करने वाले हैं. 22 जनवरी से वे मैदान पर एक्शन में दिखाई देने वाले हैं और प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि हरफनमौला खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करें और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अच्छी लय में दिखाई दें. 

22 जनवरी को खेला जाएगा पहला मैच

इंग्लैंड के खिलाफ भारत 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाला है. इस सीरीज की शुरूआत 22 जनवरी को होने वाली है और ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है.