IND vs PAK, Hardik Pandya: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को पहली सफलता स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दिलाई. उन्होंने बाबर आजम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच ऑउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान की अच्छी शुरूआत के बाद पहला विकेट हासिल किया.
हार्दिक पांड्या ने हमेशा संकट के समय में टीम इंडिया का साथ दिया है, और इस बार भी उनका प्रदर्शन कुछ अलग नहीं था. पाकिस्तान की पारी के 9वें ओवर में जब बाबर आजम काफी आत्मविश्वास के साथ खेल रहे थे, हार्दिक पांड्या ने उन्हें आउट कर भारत को जरूरी सफलता दिलाई.
बाबर आजम ने पांड्या की पहली और दूसरी गेंदों पर दो शानदार चौके मारे, जिससे पांड्या थोड़ा नाखुश हो गए थे. इस दौरान बाबर का बैटिंग में आत्मविश्वास साफ झलक रहा था. मगर पांड्या ने हार नहीं मानी और अगले ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें शानदार तरीके से आउट कर दिया.
बाबर के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या का जश्न एक खास बात थी. पांड्या ने जैसे ही बाबर को आउट किया, वह बेहद जोश में आ गए और उन्होंने मैदान पर एक अग्रेसिव इशारा किया. पांड्या ने दोनों हाथों से "ताटा बाय-बाय" जैसे इशारे किए, जो दर्शकों के बीच एक कड़ा संदेश था. उनका यह इशारा न केवल बाबर के खिलाफ उनकी जीत का प्रतीक था, बल्कि यह भी दर्शा रहा था कि उन्होंने अपनी नाराजगी को जीत में बदल दिया.
𝙃𝘼𝙍𝘿𝙄𝙆 𝙎𝙏𝙀𝙋𝙎 𝙐𝙋, 𝘽𝘼𝘽𝘼𝙍 𝙎𝙏𝙀𝙋𝙎 𝙊𝙐𝙏! 💥🎯
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
India gets the breakthrough as @hardikpandya7 forces the edge, and Babar Azam has to walk back! Game-changing moment? 🤯🔥#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇮🇳 🆚 🇵🇰 | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi,… pic.twitter.com/PyRBhJQeXb
हार्दिक का यह जश्न उस पल की ताकत को बढ़ा रहा था, जब पाकिस्तान के लिए एक अहम विकेट गिरा और भारत को मैच में बढ़त मिली. उनका यह इशारा पाकिस्तान की टीम के लिए एक चेतावनी था कि अब भारतीय टीम पूरी तरह से मैच पर नियंत्रण पाने के लिए तैयार है.