IND vs PAK: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. इसी के साथ उन्होंने गेंदबाजी में खास कमाल दिखाया और इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए. बता दें कि पाकिस्तानी टीम के खिलाफ भारत के गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे और उस समय हार्दिक ने बाबर आजम को ऑउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई थी.
हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंद के साथ हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन किया है. दुबई में भी यही देखने को मिला और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. इसी वजह से भारत आक्रामक खेल रहे बाबर आजम को सस्ते में ऑउट करने में नाकाम रहा. पांड्या ने पाकिस्तान के साउद शकील को ऑउट कर अपने 200 विकेट पूरे किए.
हार्दिक ने इटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. पांड्या ने ये कारनामा पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाजी कर रहे साउद शकील को ऑउट कर किया. स्टार ऑलराउंडर ने टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं. उनके नाम पर इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 94 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा हार्दिक ने 89 विकेट वनडे में प्राप्त किए हैं.
पांड्या अब टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नहीं देते हैं लेकिन इससे पहले वे टेस्ट फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते थे और उन्होंने लाल गेंद की क्रिकेट में 17 विकेट अपने नाम किए हैं. इस तरह से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर उनके 200 विकेट पूरे हो गए हैं.
Jaha matter bade hote hai, waha @hardikpandya7 khade hote hai! 😎
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
Two big wickets in two overs & #TeamIndia are in the driver's seat! 🇮🇳💪#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvPAK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports 18-1!
📺📱 Start Watching… pic.twitter.com/Neap2t4fWC
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अच्छी शुरूआत की थी लेकिन हार्दिक ने बाबर को ऑउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. पांड्या ने अपने 8 ओवर में 31 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए.