'F*** Off', हार्दिक पांड्या ने बीच मैदान में साई किशोर को दी गाली? Video में देखें ग्राउंड में कैसे बढ़ी दोनों के बीच गर्मी
Hardik Pandya and Sai Kishore: गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियन्स को दबाव में रखा. प्रसीद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए, जबकि साई किशोर और कागिसो रबाडा ने एक-एक विकेट लिया.
Hardik Pandya and Sai Kishore: आईपीएल हर साल कुछ न कुछ दिलचस्प घटनाएं लेकर आता है, जिसमें पुराने टीममेट्स एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं. इस आईपीएल सीजन में कुछ ऐसा ही हुआ, जब मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटन्स के साई किशोर के बीच मैदान पर तकरार हुई. हार्दिक पांड्या और साई किशोर पहले एक ही टीम में खेले थे, जब पांड्या गुजरात टाइटन्स के कप्तान थे. लेकिन 2023 में पांड्या का मुंबई इंडियन्स में लौटना हुआ, और अब वे एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में खड़े थे. इस बार दोनों के बीच न कोई दोस्ती थी और न ही कोई पुराना मेलजोल. शनिवार को हुए गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबले में दोनों के बीच गहमा गहमी देखने को मिली.
बीच मैदान में हुई साई किशोर और हार्दिक की बहस, देखें Video
शनिवार को मुंबई इंडियन्स का सामना गुजरात टाइटन्स से अहमदाबाद में हुआ. मैच के दौरान, पांड्या और साई किशोर के बीच कुछ ऐसा हुआ जो देखने लायक था. साई किशोर, जो कि एक बाएं हाथ के स्पिनर हैं, अपने चौथे और आखिरी ओवर की गेंदबाजी कर रहे थे. पांड्या ने एक शॉट खेलकर फाइन लेग पर बाउंड्री मारी. अगली गेंद पर पांड्या ने डिफेंसिव शॉट खेला, और फिर कुछ ऐसा हुआ जो दोनों के बीच टेंशन का कारण बन गया.
साई किशोर ने पांड्या को एक तीव्र नजर से घूरा, और पांड्या ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया. दोनों के बीच इस टेंशन के बाद वे एक-दूसरे के पास पहुंचने लगे, जिस पर ऑन-फील्ड अंपायर ने बीच-बचाव किया. इस स्थिति में पांड्या ने गुस्से में आकर एक अपशब्द कह दिया.
मैच का परिणाम
हालांकि यह मैच पांड्या के लिए यादगार नहीं रहा. मुंबई इंडियन्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइटन्स ने 197 रन का लक्ष्य दिया था, और मुंबई इंडियन्स महज 160/6 रन ही बना सकी. पांड्या खुद 17 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बना पाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 48 रन बनाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.