Hardik Pandya and Sai Kishore: आईपीएल हर साल कुछ न कुछ दिलचस्प घटनाएं लेकर आता है, जिसमें पुराने टीममेट्स एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं. इस आईपीएल सीजन में कुछ ऐसा ही हुआ, जब मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटन्स के साई किशोर के बीच मैदान पर तकरार हुई. हार्दिक पांड्या और साई किशोर पहले एक ही टीम में खेले थे, जब पांड्या गुजरात टाइटन्स के कप्तान थे. लेकिन 2023 में पांड्या का मुंबई इंडियन्स में लौटना हुआ, और अब वे एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में खड़े थे. इस बार दोनों के बीच न कोई दोस्ती थी और न ही कोई पुराना मेलजोल. शनिवार को हुए गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबले में दोनों के बीच गहमा गहमी देखने को मिली.
बीच मैदान में हुई साई किशोर और हार्दिक की बहस, देखें Video
शनिवार को मुंबई इंडियन्स का सामना गुजरात टाइटन्स से अहमदाबाद में हुआ. मैच के दौरान, पांड्या और साई किशोर के बीच कुछ ऐसा हुआ जो देखने लायक था. साई किशोर, जो कि एक बाएं हाथ के स्पिनर हैं, अपने चौथे और आखिरी ओवर की गेंदबाजी कर रहे थे. पांड्या ने एक शॉट खेलकर फाइन लेग पर बाउंड्री मारी. अगली गेंद पर पांड्या ने डिफेंसिव शॉट खेला, और फिर कुछ ऐसा हुआ जो दोनों के बीच टेंशन का कारण बन गया.
GAME 🔛
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2025
Hardik Pandya ⚔ Sai Kishore - teammates then, rivals now! 👀🔥
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/VU1zRx9cWp #IPLonJioStar 👉 #GTvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, & JioHotstar pic.twitter.com/2p1SMHQdqc
साई किशोर ने पांड्या को एक तीव्र नजर से घूरा, और पांड्या ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया. दोनों के बीच इस टेंशन के बाद वे एक-दूसरे के पास पहुंचने लगे, जिस पर ऑन-फील्ड अंपायर ने बीच-बचाव किया. इस स्थिति में पांड्या ने गुस्से में आकर एक अपशब्द कह दिया.
मैच का परिणाम
हालांकि यह मैच पांड्या के लिए यादगार नहीं रहा. मुंबई इंडियन्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइटन्स ने 197 रन का लक्ष्य दिया था, और मुंबई इंडियन्स महज 160/6 रन ही बना सकी. पांड्या खुद 17 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बना पाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 48 रन बनाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.