IPL 2025

'आजकल क्या फूंक रहे हो'? रिजवान-धोनी की तुलना करने वाले PAK पत्रकार को हरभजन सिंह ने को धो डाला!

Harbhajan Singh: पाकिस्तानी खेल पत्रकार फरीद खान के एक सवाल पर हरभजन सिंह भड़क गए. ये सवाल महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ा था. जिनकी तुलना पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान से की गई थी. सवाल के जरिए लोगों से इस तुलना पर राय मांगी गई थी. इस अटपटे सवाल  के जवाब में भज्जी ने कुछ ऐसा लिखा जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

Imran Khan claims
Twitter

Harbhajan Singh: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे हरभजन सिंह इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने पाकिस्तानी खेल पत्रकार फरीद खान को लताड़ लगाई है. भज्जी फरीद खान की उस सोशल मीडिया पोस्ट से गुस्सा थे, जिसमें पूछा गया था कि महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद रिजवान में से कौन बेहतर खिलाड़ी है. फरीद खान ने अपने फैंस से इसका ईमानदारी से जवाब मांगा था, जैसे ही हरभजन सिंह ने यह पोस्ट देखी तो वो भड़क गए और फरीद खान को करार जवाब दिया.

पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और रिजवान की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने फॉलोवर्स से पूछा था कि दोनों में से कौन बेहतर है? ईमानदारी से जवाब दें'. भज्जी को ये पोस्ट पसंद नहीं आया. उन्होंने जवाब में लिखा 'आजकल आप क्या स्मोक कर रहे हैं ? यह कितना मूर्खतापूर्ण सवाल है. भैया इसको बताओ, धोनी बहुत आगे हैं रिजवान से. अगर आप रिजवान से पूछेंगे तो वह आपको इसका ईमानदार जवाब देंगे.



धोनी से बेहतर कोई नहीं

हरभजन सिंह ने आगे लिखा कि 'मुझे रिजवान पसंद है, वह अच्छे खिलाड़ी हैं जो हमेशा इरादे के साथ खेलते हैं, लेकिन यह तुलना गलत है. धोनी आज भी विश्व क्रिकेट में नंबर 1 हैं. स्टंप के पीछे उनसे बेहतर कोई नहीं है.'

दरअसल, फरीद खान की तरफ से किया गया ये सवाल वास्तव में हास्यापद लगता है. क्योंकि धोनी और रिजवान में जमीन-आसमान का अंतर है. खुद रिजवान विकेटकीपिंग में धोनी को फॉलो करते हैं. पाकिस्तान के लिए रिजवान अब तक कोई भी बड़ा खिताब नहीं जीत सके हैं, जबकि धोनी एक चैंपियन हैं. इसलिए यह सवाल अटपटा है.

महान कप्तान हैं एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी महान कप्तानों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई हैं. भारत ने धोनी की कप्तानी में ही 2007 का टी20 विश्व कप, 2011 का वनडे विश्व कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. खास बात ये है कि धोनी की पावर-हिटिंग स्किल्स इतिहास में अनोखी और अद्भुत है.



आईपीएल में जलवा कायम

एमएस धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वे आईपीएल में अभी भी खेल रहे हैं. उन्होंने CSK को 5 बार चैंपियन बनाया है. धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी, लेकिन फिर भी उन्हें पूरे सीजन में फील्डिंग करते देखा गया. पिछले सीजन में धोनी का क्रेज काफी था और इसे जस्टिन लैंगर ने बखूबी समझाया. उन्होंने कहा था कि जब वे लखनऊ आए थे तो इकाना स्टेडियम में भीड़ की संख्या 50 हजार से ज्यादा थी. ईमानदारी से कहूं तो वहां 48000 दर्शक धोनी की नंबर 7 वाली जर्सी में थे. मुझे भी यकीन नहीं हुआ. फिर हम चेन्नई मैच खेलने गए तो वहां 100 फीसदी धोनी के फैंस थे, जो अविश्वसनीय है.

India Daily