IPL 2025

'लंदन की काली टैक्सी', जोफ्रा आर्चर को ये क्या बोल गए हरभजन सिंह, नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप, मच गया बवाल

Harbhajan Singh Jofra Archer Kali Taxi: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसा बोल दिया कि वह इस समय चर्चे में हैं. उनपर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लग रहा है.

Imran Khan claims
Social Media

Harbhajan Singh Jofra Archer Kali Taxi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक मैच के दौरान हरभजन सिंह ने अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए इस मुकाबले में हरभजन सिंह कमेंट्री कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी की तुलना लंदन की काली टैक्सी से की, जो सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बन गई. लोग उन्हें माफी मांगने को कह रहे हैं. 

कमेंट्री के दौरान क्या कहा था हरभजन ने?

मैच के 18वें ओवर में जब जोफ्रा आर्चर ने साउथ अफ्रीका के हीनरिच क्लासन से लगातार दो बाउंड्री खाई, तब हरभजन ने टिप्पणी की, "लंदन में काली टैक्सी बहुत तेज भागती है, उसका मीटर. और आज आर्चर साहब का मीटर भी कुछ ऐसा ही भागा है." उनका इशारा था कि आर्चर की गेंदबाजी से कई रन लीक हो रहे थे, जैसे एक तेज टैक्सी का मीटर बहुत तेज चलता है. यह मजाकिया टिप्पणी जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

महंगे साबित हुए जोर्फा आर्चर

जोफ्रा आर्चर के लिए वह दिन काफी बुरा रहा. उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी गेंदबाजी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. आर्चर ने चार ओवर में 76 रन दिए, जिससे उन्होंने भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था. पहले ओवर में उन्होंने 23 रन, दूसरे ओवर में 12 रन, तीसरे ओवर में 22 रन और फिर चौथे ओवर में 23 रन दिए.

India Daily