Kolkata trainee doctor case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस ने देश को हिलाकर रख दिया है. इस घटना के विरोध में डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. आज विरोध प्रदर्शन का 9वां दिन है. आरोपी संजय रॉय को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए लोग सड़कों पर हैं. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा की और अपील की है कि इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं, यह समय देश की बेटी को न्याय दिलाने का है.
VIDEO | “What happened with the country’s daughter in Kolkata recently was very wrong. We should all unite and come forward to seek justice for her. This should not be made a political issue. I request Mamata Didi, West Bengal Governor, PM Modi, the President and other leaders to… pic.twitter.com/Jr9sEs2zcT
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2024
9 अगस्त की है घटना
बता दें कि बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. उसकी बॉडी कॉलेज के सेमिनार हॉल मे मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि आरोपी ने भयानक तरीके से वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश है.