menu-icon
India Daily

हेड या अभिषेक नहीं! हरभजन सिंह ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाज, चौंकाने वाला लिया नाम

IPL 2025: भारत के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने दुनिया के टी-20 क्रिकेट का सबसे बेहतर बल्लेबाज निकोलस पूरन को बताया है. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को इसके लिए नहीं चुना है.

auth-image
Edited By: Praveen
Harbhajan Singh
Courtesy: Social Media

IPL 2025: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने वर्तमान समय में निकोलस पूरन को दुनिया का सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाज करार दिया है. पूरन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत दिलाई. उन्होंने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 76 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद लखनऊ ने मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया था.

इसके बाद हरभजन उनकी बल्लेबाजी से इतना प्रभावित हुए कि पूरन को उन्होंने दुनिया का सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाज बता दिया. उन्होंने इस दौरान अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड का नाम नहीं लिया.

हरभजन सिंह ने की निकोलस पूरन की तारीफ

अपने लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन से हरभजन सिंह ने पूरन को टी-20 क्रिकेट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी घोषित किया. हरभजन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "इस वक्त निकोलस पूरन टी-20 प्रारूप का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं, बस!" पूरन ने इस आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 30 गेंदों पर 75 रन बनाए थे, हालांकि उनकी इस शानदार पारी के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

पूरन की रिकॉर्ड तोड़ बैटिंग

पूरन का हालिया प्रदर्शन आईपीएल 2025 में शानदार रहा है और वह इस समय ऑरेंज कैप के मालिक हैं. उन्होंने दो मैचों में 145 रन बनाए हैं, और उनका औसत 72.50 और स्ट्राइक रेट 258.92 का है, जो काफी सराहनीय है. वह अपनी टीम के लिए एक और बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर चुके हैं, क्योंकि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पूरन ने केवल 31 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है, जिसमें उनका औसत 45.54 और स्ट्राइक रेट 184.53 रहा है.

पूरन की ताबड़तोड़ हिटिंग

पूरन अपनी तेज़ हिटिंग के लिए प्रसिद्ध हैं और उन्होंने आईपीएल में चार बार 20 गेंदों से कम में अर्धशतक पूरा किया है, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जेक फ्रेजर-मैकगर्क का नाम आता है, जिन्होंने यह उपलब्धि तीन बार हासिल की है. पूरन ने आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक बनाकर रिकॉर्ड भी तोड़ा था.

Topics