ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा हुए बाहर, हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में इस खिलाड़ी को शामिल कर सभी को किया हैरान
Harbhajan Singh: हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि "मुझे लगता है कि ऋषभ की जगह संजू सैमसन को चुना जाना चाहिए क्योंकि संजू ने साउथ अफ्रीका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
Harbhajan Singh: भारत के पूर्व दिग्गज खिला़ड़ी हरभजन सिंह ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम चुनी है. इस टीम में उन्होंने कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल हैं और उन्होंने कुछ ऐसे प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिससे हर कोई हैरान रह गया है. बता दें कि अब तक कई टीमों ने अपने स्कावाड की घोषणा कर दी है लेकिन भारत इसको लेकर 17 या 18 जनवरी को घोषणा करने वाला है.
हालांकि, इससे पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं और इसी कड़ी में अब हरभजन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है. सिंह ने इस टीम से ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. तो वहीं उन्होंने रविंद्र जडेजा को भी अपनी टीम में शामिल नही किया है और इसी के साथ उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है.
हरभजन सिंह ने रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत को किया बाहर
दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि "मुझे लगता है कि ऋषभ की जगह संजू सैमसन को चुना जाना चाहिए क्योंकि संजू ने साउथ अफ्रीका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था और पंत ने भी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला था लेकिन मुझे लगता है कि ऋषभ की जगह संजू को टीम में चुना जाना चाहिए."
रविंद्र जडेजा को बाहर करने पर बात करते हुए सिंह ने बताया कि "मैनें जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को चुना है क्योंकि मुझे लगता है कि पटेल ऑलराउंडर की भूमिका अच्छी तरह से निभा सकते हैं."
केएल राहुल को भी टीम से किया बाहर
बता दें कि इस टीम में हरभजन ने एक और खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दरअसल, पूर्व दिग्गज स्पिनर ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. हालांकि, राहुल ने टीम इंडिया के लिए लगातार वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हरभजन की टीम में वे जगह बनाने में कामयाब नही हुए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हरभजन सिंह की भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षऱ पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल.