menu-icon
India Daily

'बड़ा खिलाड़ी वही होता है जो...', विराट-रोहित के बचाव में कूदे भज्जी, कहा कुछ ऐसा कि देखते रहे गए लोग

भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त चुनौती का सामना करेगी, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को फिर से जीत दिलाने में सक्षम हैं. हरभजन सिंह का विश्वास भारतीय क्रिकेट के प्रति उनका भरोसा दिखाता है, और उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी आने वाले टूर्नामेंट में भारत को सफलता दिलाएंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Harbhajan Singh On Rohit Sharma and Virat Kohli Bhajji said big player is one who knows how to make
Courtesy: Social Media

भारत की क्रिकेट टीम का आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषणा हो चुकी है, जिसमें रोहित शर्मा को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है. यह टूर्नामेंट अगले महीने दुबई में शुरू होगा. हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी करेंगे. हरभजन सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ""बड़ा खिलाड़ी वही होता है जो कमबैक करना जानता है."

रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2024-25 के टेस्ट सीजन के आंकड़े कुछ खास नहीं रहे. ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों और पांच इनिंग्स में रोहित केवल 31 रन ही बना पाए, जबकि विराट ने पांच मैचों और नौ इनिंग्स में 190 रन बनाये, जिसमें एक शतक भी शामिल था. विराट की ऑफ स्टंप के बाहर समस्याएं चर्चा का विषय रही, और उन्हें स्कॉट बोलैंड ने चार बार आउट किया.

लेकिन इन आलोचनाओं के बावजूद, हरभजन सिंह का मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी क्षमताओं से भरे हुए हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.

'बड़ा खिलाड़ी वही होता है जो वापसी करता है'

हरभजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से एक विशेष बातचीत में कहा, "बड़ा खिलाड़ी वही होता है जो वापसी करना जानता है. विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी बेहद महान हैं और ये चैंपियंस ट्रॉफी में चमकेंगे. हमने देखा है कि ये बड़े टूर्नामेंट्स में कैसा प्रदर्शन करते हैं, जैसे 2023 वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप."

वह आगे कहते हैं, "रोहित, विराट, शमी, और बुमराह सभी मैच-विनर हैं. हर खिलाड़ी को कठिन दौर से गुजरना पड़ता है, लेकिन ये बड़े खिलाड़ी जानते हैं कि कैसे वापसी करनी है. मुझे पूरा यकीन है कि रोहित और विराट चैंपियंस ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को जीत दिलाएंगे."

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी अभियान 20 फरवरी को बांगलादेश के खिलाफ शुरू होगा, और टीम का सबसे अहम मुकाबला पाकिस्तान से 23 फरवरी को होगा. भारत की अंतिम लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. हरभजन को पूरा विश्वास है कि भारत पाकिस्तान को हराएगा. उन्होंने कहा, "भारत पाकिस्तान के खिलाफ जरूर जीत हासिल करेगा. यह मैच काफी समय बाद हो रहा है, और इसके चारों ओर काफी उत्साह और ऊर्जा है. दुबई में भारतीय और पाकिस्तानी दर्शकों का जबरदस्त समर्थन होगा, लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत इस मैच में विजयी होगा."

यशस्वी जायसवाल का भविष्य

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी जगह दी गई है. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 5 मैचों में 391 रन बनाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. हालांकि, यशस्वी ने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उन्होंने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 723 रन बनाए हैं.

हरभजन सिंह का मानना है कि यशस्वी जायसवाल एक अपूर्व प्रतिभा हैं. उन्होंने कहा, "यशस्वी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित की है और मुझे पूरा यकीन है कि वह वनडे क्रिकेट में भी अच्छा करेंगे. उनकी संतुलित और आक्रामक बल्लेबाजी बहुत प्रभावी है, और उनका दायित्व चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए अहम हो सकता है."