Harbhajan Singh give advice to Mumbai Indians Coach Mahela Jayawardene: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस के हेड कोच महिला जयवर्धने को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोच को अपने अंहकार को अलग रखना चाहिए. दरअसल, 13 अप्रैल को दिल्ली और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में रोहित शर्मा 12 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने टीम को जीत दिलाने में कुछ रणनीतियां बताई जिससे महिला जयवर्धने नाखुश दिखें. इसे लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि रोहित की वजह से ही मुंबई ने दिल्ली को 12 रनों से हराया है. यह रोहित की ही रणनीति थी.
DC जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन रोहित ने पलट दिया खेल"
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि जब दिल्ली की टीम करुण नायर की दमदार बल्लेबाज के दम पर मैच पर हावी हो रही थी, तब रोहित शर्मा ने स्पिनर्स से गेंद कराने की सलाह दी. उन्होंने खासतौर पर कर्ण शर्मा को गेंद थमाने की बात कही, जबकि ऐसा माना जा रहा है कि कोच जयवर्धने इस सुझाव से संतुष्ट नहीं थे. हरभजन ने कहा, "अगर जयवर्धने का प्लान चलता, तो शायद मुंबई ये मैच हार जाती."
हरभजन ने कहा, "यह एक बेहतरीन फैसला था. यही होता है जब कप्तानी का अनुभव काम आता है. रोहित ने बता दिया कि वह मैदान से बाहर होकर भी मैच को पढ़ सकते हैं."
रोहित शर्मा की सलाह पर लाए गए कर्ण शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अहम विकेट चटकाए. उनके इस स्पेल ने मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया.
"कोच को रखना चाहिए अपना ईगो साइड में"
हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि कोच को कभी-कभी अपने व्यक्तिगत विचारों को किनारे रखकर टीम की भलाई के बारे में सोचना चाहिए. "रोहित शर्मा को कप्तानी की सोच हमेशा रहती है, चाहे वह मैदान में हों या बाहर. कोच को चाहिए कि वो ऐसे अनुभव से लाभ उठाएं, न कि उससे टकराव करें."
उन्होंने आगे कहा कि अगर पहले रोहित शर्मा के सुझावों को गंभीरता से लिया गया होता, तो लखनऊ के खिलाफ हुए मुकाबले में तिलक वर्मा को रिटायर्ड कराकर मिचेल सैंटनर को भेजने जैसी गलती नहीं होती.